क्या कर्ज नहीं चुकाने पर रद्द हो जाता है राशन कार्ड, क्या ऐसा भी है कोई कानून?
Ration Card Rules: उत्तर प्रदेश से राशन कार्ड को लेकर अजीब तरह के मामले सामने आ रहे हैं. जिसमें लोगों को कहा जा रहा है कि लोन न चुकाने पर उनका राशन कार्ड रद्द कर दिया जाएगा. क्या वाकई है ऐसा नियम?
Ration Card Rules: भारत सरकार देश के नागरिकों के लिए कई योजनाएं चलाती हैं. सरकार की इन योजनाओं का लाभ देश के करोड़ों लोग लेते हैं. भारत सरकार गरीब जरूरतमंद लोगों को बेहद कम कीमत पर राशन भी मुहैया करवाती है. इसके लिए भारत सरकार राशन कार्ड भी जारी करती है. जिसमें नेशनल फूड सिक्योरिटी एक्ट के तहत सभी लाभार्थियों को कम कीमत पर राशन मुहैया करवाया जाता है. लेकिन इसके लिए कुछ पत्रताएं होती हैं.
और उन पात्रताओं को पूरा करने वालों को ही सरकार की ओर से राशन कार्ड जारी किया जाता है. जिसका इस्तेमाल करके बाद में सरकारी राशन की दुकान पर कम कीमत पर राशन लिया जा सकता है. लेकिन हाल ही में उत्तर प्रदेश से राशन कार्ड को लेकर अजीब तरह के मामले सामने आ रहे हैं. जिसमें लोगों को कहां जा रहा है कि लोन नहीं चुकाया तो उनका राशन कार्ड रद्द कर दिया जाएगा. क्या वाकई ऐसा है. राशन कार्ड के लिए ऐसा कोई नियम बनाया गया है?
लोन न चुकाने पर रद्द हो जाएगा राशन कार्ड?
उत्तर प्रदेश में माइक्रोफाइनेंस कंपनियों के एजेंट कर्ज लेने वाली महिलाओं को कह रहे हैं कि कर्ज चुका दीजिए वरना आपका राशन कार्ड निरस्त कर दिया जाएगा. आपको कोई सरकारी सुविधा नहीं मिल पाएगी. बता दें राशन कार्ड को लेकर इस तरह का कोई नियम नहीं है. ना ही सरकार की ओर से राशन कार्ड को लेकर इस तरह की कोई सूचना जारी की गई है कि लोन न चुकाने पर राशन कार्ड रद्द कर दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें: खाते में नहीं आए महतारी वंदन योजना के पैसे? जानें कहां कर सकते हैं आप शिकायत
जो भी इस तरह की बात कर रहा है वह व्यक्ति फ्रॉड है. ऐसे लोगों की आप शिकायत कर सकते हैं. और इन लोगों की बातों में बिल्कुल ना आए. लोन का राशन कार्ड से कोई लेना देना नहीं है. लोन ना चुकाने पर भी आप राशन कार्ड का इस्तेमाल कर पाएंगे.
यह भी पढ़ें: दिवाली पर मुफ्त सिलेंडर पाने के लिए करना होगा ये काम, सरकार दे रही तोहफा
कब रद्द हो सकता है राशन कार्ड?
भारत सरकार ने राशन कार्ड धारकों के लिए ई-केवाईसी करवाना अनिवार्य कर दिया है. अगर आपके पास भी राशन कार्ड है और अगर आप 31 दिसंबर 2024 तक उसकी ई-केवाईसी नहीं करवाते. तो ऐसी स्थिति में आपका राशन कार्ड रद्द हो सकता है. वहीं अगर आपने गलत दस्तावेज लगा कर राशन कार्ड बनवाया है. तो भी विभाग आपका राशन कार्ड रद्द कर सकता है.
यह भी पढ़ें: आधार को डेट ऑफ बर्थ का प्रूफ मानने से सुप्रीम कोर्ट का इनकार, जानें कौन सा डॉक्यूमेंट है सही