राशन कार्ड में नहीं जुड़ा नाम तो कितना नुकसान, किन योजनाओं का नहीं मिलेगा फायदा?
Ration Card Rules: राशन कार्ड न होने से सिर्फ कम कीमत पर राशन की सुविधा का ही लाभ नहीं. बल्कि लोगों को और भी कई सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिलेगा. जानें राशन कार्ड नहीं होने से होगा कितना नुकसान.
Ration Card Rules: भारत में लोगों के पास कुछ दस्तावेजों का होना बहुत जरूरी होता है. इन दस्तावेजों के आधार पर लोगों को बहुत सारी सुविधाएं मिलती हैं. भारत में बहुत से लोग गरीबी रेखा के नीचे जीवन जी रहे हैं. ऐसे लोगों को भारत सरकार राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत कम कीमत पर राशन की सुविधा का लाभ देती है. सरकार इसके लिए राशन कार्ड जारी करती है. राशन कार्ड के इस्तेमाल से सिर्फ कम कीमत पर राशन की सुविधा का ही लाभ नहीं मिलती. बल्कि लोगों को और भी कई सरकारी योजनाओं का लाभ मिलता है. चलिए आपको बताते हैं अगर राशन कार्ड में नहीं जुड़ा आपका नाम तो हो सकता है कितना नुकसान.
नहीं मिलेगा कम कीमत राशन का लाभ
राशन कार्ड पर देश के करोड़ों लोगों को कम कीमत पर राशन का लाभ मिलता है. देेश के करोड़ों लोगों को देश के राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत दिए जाने वाले कम कीमत पर राशन योजना का लाभ मिलता है. अगर आप के पास राशन कार्ड नहीं होता है. तो आपको सरकार की ओर से चलाई जा रही कम कीमत पर राशन की सुविधा का लाभ नहीं मिलेगा.
यह भी पढे़ं: फर्जी आधार-पैन से खुले बैंक खाते से हुई ठगी तो कैसे वापस मिलेगा पैसा, क्या है मदद पाने का तरीका?
फसल बीमा योजना, विश्वकर्मा योजना और विश्व कर्मा योजना में लाभ
भारत सरकार की ओर से जारी किए जाने वाले राशन कार्ड का इस्तेमाल करके किसानों को फसल बीमा का लाभ मिलता है. इसके अलावा महिलाओं को प्रधानमंत्री प्रधान मंत्री उज्ज्वला योजना के तहत फ्री सिलेंडर का लाभ मिलता है. तो वहीं राशन कार्ड पर कारीगरों और शिल्पकारों को प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत लाभ मिलता है.
यह भी पढे़ं: फ्लाइट की तरह ट्रेन लेट होने पर भी मिलता है खाना, जानें किन यात्रियों को मिलती है ये सुविधा
इन योजनाओं में भी होता है लाभ
भारत सरकार देश के उन लोगों को पक्के घर बनवाने में सहायता देती है जिनके पास कच्चे घर हैं. इसके लिए भारत सरकार प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लोगों को लाभान्वित करती है. इस योजना का लाभ लेने के लिए भी लोग आपको राशन कार्ड की जरूरत होती है. इसके अलावा श्रमिक कार्ड योजना के तहत लाभ लेने के लिए भी लोगों के पास राशन कार्ड होना जरूरी है. राशन कार्ड के इस्तेमाल से पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत लाभ मिलता है.
यह भी पढे़ं: होटल का कमरा बुक करते वक्त न करें ये गलतियां, नहीं तो हो सकता है तगड़ा नुकसान