Ration Card Rules: भारत सरकार देश के लोगों के लिए तरह-तरह की योजनाएं चलाई जाती है. देश के करोड़ों लोगों को सरकार की इन योजनाओं का लाब मिलता है. सरकार नागरिकों की जरूरतों को ध्यान में रखकर योजनाएं लाती है. देश में बहुत से लोग आज भी दो वक्त का खाना तक नहीं हासिल कर पाते. सरकार ऐसे गरीब जरूरतमंद लोगों के लिए खाने की व्यवस्था करती है. नेशनल फूड सिक्योरिटी एक्ट के तहत सरकार इन लोगों को कम कीमत पर और फ्री राशन देती है.


सरकार की इस योजना का लाभ लेने के लिए लोगों के पास राशन कार्ड होना जरूरी होता है. तभी राशन मिल पाता है. लेकिन कई बार लोगों से राशन कार्ड खो जाता है. ऐसे में उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ता है. लेकिन आपको बता दें आप बिना राशन कार्ड के भी सरकार की राशन योजना का लाभ ले सकते हैं. चलिए आपको बताते हैं क्या करना होगा इसके लिए.  


बिना राशन कार्ड के मिलेगा राशन


अक्सर लोगों से उनके बहुत से दस्तावेज खो जाते हैं. ऐसे में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. लोगों से राशन कार्ड भी खो जाता है. जिस वजह से लोगों को राशन लेने में परेशानी आती है. लेकिन अब राशन कार्ड धारकों को परेशान होने की जरूरत नहीं है. राशन कार्ड धारकों को बिना राशन कार्ड के भी राशन मिल पाएगा. इसके लिए मेरा राशन 2.0 ऐप का इस्तेमाल करना होगा. इस ऐप को आपको प्ले स्टोर और ऐप स्टोर से डाउनलोड करना होगा.



 


यह भी पढ़ें: राशन कार्ड के रंग से पता चलता है किस कैटेगरी में हैं आप, जान लें इनके फायदे


ऐप इंस्टाॅल होने के बाद आपको इसमें लाॅगिन करना होगा. इसके लिए आपको राशन कार्ड के किसी एक सदस्य का  आधार नंबर दर्ज करना होगा. इसके बाद आपको नीचे दिए गए कैप्चा कोड को दर्ज करें और “Login With OTP” पर क्लिक करें. इसके बाद आपके रजिस्टर्ड नंबर पर ओटीपी आएगी उसे दर्ज करना होगा. फिर आपको 4 अंकों की MPIN दर्ज करनी होगी. इसके बाद आपका अकाउंट लाॅगिन हो जाएगा. ऐप में आप डिजीटल राशन कार्ड देख सकेंगे. जिसे दिखाकर राशन की सुविधा का लाभ मिल जाएगा. 


यह भी पढ़ें: पासपोर्ट बनवाते वक्त न करें ये गलती, नहीं तो देना पड़ सकता हो मोटा जुर्माना


इन राशन कार्ड धारकों को नहीं मिलेगा राशन


बता दें सरकार ने सभी राशन कार्ड धारकों के लिए ई-केवाईसी करवाना अनिवार्य कर दिया है. कई बार डेडलाइन जारी करने के बावजूद बहुत से राशन कार्ड धारकों ने अबतक ई-केवाईसी नहीं करवाई है. जिन राशन कार्ड धारकों ने अबतक ई-केवाईसी नहीं करवाई है. अब उन्हें सरकार की राशन सुविधा का लाभ मिलने में दिक्कत हो सकती है. अगर आपने भी नहीं करवाई ई-केवाईसी तो जल्द से जल्द करवा लें.


यह भी पढ़ें: बेटी के भविष्य की नहीं करनी होगी चिंता, इस स्कीम में करें निवेश, महज इतने साल में जमा होंगे 70 लाख