अब चुटकियों में राशन कार्ड में जुड़ जाएगा परिवार के सदस्य का नाम, बस करना होगा यह काम
Ration Card Family Member Name Adding Process: अगर आपके परिवार के किसी सदस्य का नाम राशन कार्ड में नहीं जुड़ा है. तो आप बड़ी आसानी से जुड़वा सकते हैं. क्या होगी प्रक्रिया चलिए बताते हैं.
Ration Card Family Member Name Adding Process: भारत सरकार लोगों के लिए बहुत सारी हितकारी योजनाएं चलाती है. सरकार अलग-अलग लोगों की जरूरत को ध्यान में रखकर अलग-अलग तरह की योजनाएं लेकर आती हैं. भारत में कई लोग आज भी ऐसे हैं. जो दो वक्त तक के खाने तक के लिए पैसे नहीं कमा पाते. सरकार नेशनल फूड सिक्योरिटी एक्ट के तहत ऐसे लोगों को कम कीमत पर राशन मुहैया करवाती है.
इसके लिए सरकार लोगों को राशन कार्ड जारी करती है. राशन कार्ड पर लोग कम कीमत पर राशन की सुविधा का लाभ मिलता है. जिन लोगों के पास राशन कार्ड नहीं होता. उन लोगों को कम कीमत पर राशन की सुविधा का लाभ नहीं मिलता. अगर आपके परिवार के किसी सदस्य का नाम राशन कार्ड में नहीं जुड़ा है. तो आप बड़ी आसानी से जुड़वा सकते हैं. क्या होगी प्रक्रिया चलिए बताते हैं.
ऑनलाइन जुड़वा सकते हैं नाम
अगर आपके घर के राशन कार्ड में आपके परिवार के किसी सदस्य का नाम नहीं जुड़ा है. तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. आप अपने घर बैठे ही उसे सदस्य का नाम ऑनलाइन राशन कार्ड में जुड़वा सकेंगे. इसके लिए आपके पास परिवार के मुखिया का राशन कार्ड और उसकी फोटो कॉपी होनी चाहिए. अगर किसी बच्चे का नाम राशन कार्ड में जो रहा जोड़ा जा रहा है. तो बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र उसके माता-पिता का आधार कार्ड भी जरूरी होगा. किसी विवाहित महिला का नाम राशन कार्ड में जोड़ा जाना है. तो उसके लिए आधार कार्ड शादी का प्रमाण पत्र और माता-पिता का राशन कार्ड जरूरी होगा.
यह भी पढे़ं: अगले कुछ दिनों के लिए रेलवे ने कैंसिल कीं ये ट्रेनें, सफर पर जाने से पहले देख लें लिस्ट
इस प्रोसेस को करें फाॅलो
ऑनलाइन अपने परिवार के किसी सदस्य का राशन कार्ड में नाम जोड़ने के लिए आपको अपने राज्य की खाद्य आपूर्ति विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा. इसके बाद आपको आईडी बनानी होगी. अगर आपकी आईडी पहले से ही बनी हुई है तो आपके लॉगिन करना होगा. इसके बाद आपको आपके राशन कार्ड का विवरण दिखाई देगा उसमें आपको नए सदस्य को जोड़ने का ऑप्शन मिलेगा. उस पर क्लिक करना होगा इसके बाद आपको नए सदस्य को जोड़ने के लिए फॉर्म भरना होगा.
यह भी पढे़ं: यूपी के इस जिले में सबसे ज्यादा आयुष्मान कार्ड बनवा रहे बुजुर्ग, इस डॉक्यूमेंट की होती है जरूरत
उसके साथ ही नए सदस्य की पूरी डिटेल्स भरनी होगी. फिर आपके डॉक्यूमेंट अपलोड करने होंगे. डिटेल भरने के बाद डॉक्यूमेंट करने के बाद आपको फॉर्म सबमिट कर देना होगा. फॉर्म सबमिट करने के बाद आपका रजिस्ट्रेशन नंबर मिलेगा. आप अपनी रिक्वेस्ट को रजिस्ट्रेशन नंबर के साथ ट्रैक कर सकते हैं. इसके बाद आपका फॉर्म और आपके डॉक्यूमेंट की जांच की जाएगी. सब कुछ सही होने पर नए सदस्य का नाम राशन कार्ड में जोड़ दिया जाएगा. आप आप नजदीकी राशन दुकान जाकर अपने राशन कार्ड में नाम अपडेट करवा सकते हैं.
यह भी पढे़ं: क्या आधार कार्ड की तरह होगा Pan 2.0 का इस्तेमाल? बड़े काम का है यह अपडेट