1 जनवरी से बदल रहे राशन कार्ड से जुड़े ये नियम, आप भी जान लें अपने काम की बात
Ration Card Rules: भारत सरकार की ओर देश के सभी राशन कार्ड धारकों के लिए 1 जनवरी के बाद से नियम बदलने वाले हैं. जानें किन राशन कार्ड धारकों पर पड़ेगा इसका असर.
Ration Card Rules: भारत सरकार देश के लोगों के लिए बहुत सारी योजनाएं चलाती हैं. देश के करोड़ों लोगों को सरकार की इन योजनाओं का लाभ मिलता है. भारत सरकार नेशनल फूड सिक्योरिटी एक्ट के तहत लोगों को मुफ्त राशन और कम कीमत पर राशन की सुविधा का लाभ मिलता है. सरकार इसके लिए राशन कार्ड भी जारी करती है. राशन कार्ड दिखाकर राशन डिपो से राशन मिलता है.
देश में तकरीबन 80 करोड़ से ज्यादा लोग नेशनल फूड सिक्योरिटी एक्ट के तहत कम कीमत पर राशन और फ्री राशन की सुविधा का लाभ उठाते हैं. लेकिन अब 1 जनवरी के बाद राशन कार्ड धारकों के लिए नियम बदलने वाले हैं. जानें किन राशन कार्ड धारकों पर पड़ेगा इसका असर.
इन लोगों के राशन कार्ड हो जाएंगे कैंसिल
सरकार की ओर से राशन कार्ड धारकों के लिए पहले ही ई केवाईसी के लिए नियम जारी कर दिया है. सरकार ने सभी राशन कार्ड धारकों को इसके लिए मोहलत दी थी. लेकिन बहुत से राशन कार्ड ऐसे थे. जिन्होंने तय लिमिट तक ई केवाईसी नहीं करवाई थी. इसके बाद सरकार ने ई केवाईसी की मियाद बढ़ा दी थी. जिसे बाद में सरकार की ओर से 31 दिसंबर 2024 तक के लिए बढ़ा दिया गया है.
यह भी पढ़ें: Train Cancelled: ट्रेन से जाने वाले वाले सावधान, रेलवे ने कोहरे की वजह से इन ट्रेनों को किया कैंसिल, देखें पूरी लिस्ट
सरकार की ओर से यह नियम हर राज्य के सभी राशन कार्ड धारकों के लिए तय है. लेकिन अभी भी बहुत से राशन कार्ड धारक ऐसे हैं जिन्होंने ई केवाईसी की प्रक्रिया को पूरा नहीं करवाया है. अगर 31 दिसंबर 2024 तक इन राशन कार्ड धारकों ई केवाईसी नहीं करवाई. तो फिर 1 जनवरी 2025 से इन लोगों के राशन कार्ड कैंसिल कर दी जाएंगे.
यह भी पढ़ें: बेटी के अच्छे भविष्य के लिए इस स्कीम में करें निवेश, पढ़ाई से लेकर शादी तक के खर्च का हो जाएगा बंदोबस्त
कैसे करवाएं ई-केवाईसी?
अगर आपके राशन कार्ड की अब तक की ई-केवाईसी नहीं हुई है. तो आप अपने नजदीकी राशन डिपो पर जाकर के भी राशन कार्ड की ई केवाईसी करवा सकते हैं. इसके लिए वहां आपको अपना आधार कार्ड देना होगा और पोओएस मशीन पर अपने फिंगरप्रिंट दर्ज करके प्रक्रिया कंप्लीट करनी होगी. इसके अलावा मोबाइल के जरिए भी ई -केवाईसी की प्रक्रिया को कंप्लीट करवाया जा सकता है.
यह भी पढ़ें: पीएम विश्वकर्मा योजना में हर दिन मिलेंगे 500 रुपये, तो इसके साथ ही मिलेगा बिना गारंटी के लोन