जल्द से जल्द करवा लें ये काम, वरना बंद हो जाएगा राशन कार्ड पर फ्री राशन
Ration Card e-KYC : सभी राशन कार्ड धारकों को ई केवाईसी करवानी होगी. वरना राशन कार्ड पर मिल रहे लाभ बंद हो जाएंगे. क्या है ई केवाईसी करवानी आखिरी तारीख और कैसे करवा सकते हैं चलिए जानते हैं.
Ration Card e-KYC : भारत में सरकार द्वारा गरीब जरूरतमंद लोगों के लिए बहुत सी योजनाएं चलाती है. जिसमें बहुत योजना है खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा चलाई जाती हैं. सरकार की बहुत सी योजनाओं द्वारा गरीब जरूरतमंदों को मुफ्त राशन की सुविधा दी जाती है.
कोरोना काल में भारत सरकरा द्वारा मुफ्त राशन बांटने की योजना शुरू की गई थी. जो अगले पांच साल के लिए और चल रही है. इस योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थियों को राशन कार्ड का होना जरूरी है. लेकिन जिन लोगों के पास राशन कार्ड नहीं है. उन्हें इस योजना का लाभ नहीं मिलता.
लेकिन अब आपूर्ति विभाग और खाद्य व रसद विभाग द्वारा सभी राशन कार्ड धारकों को लिए जरूरी सूचना जारी की गई है. सूचना के तहत सभी राशन कार्ड धारकों को ई केवाईसी करवानी होगी. वरना उन्हें राशन कार्ड पर मिल रहे लाभ बंद हो जाएंगे. क्या है राशन कार्ड में ई केवाईसी करवाने की आखिरी तारीख और कैसे करवा सकते हैं चलिए जानते हैं.
30 जून है आखिरी तारीख
राशन कार्ड धारकों को सरकार की योजना के तहत मुफ्त राशन दिया जाता है. इसके लिए सरकार के राशन वितरण केन्द्र से राशन कार्ड दिखाकर ही राशन मिलता है. लेकिन अब खाद्य आपूर्ति विभाग और रसद विभाग द्वारा सभी राशन कार्ड धारकों के लिए घोषणा कर दी गई है कि सभी को ई केवाईसी कंपलीट करवानी होगी. इसके लिए खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा 30 जून 2024 आखिरी तारीख तय की गई है.
इस तारीख तक अगर किसी ने ई केवाईसी कंप्लीट नहीं करवाई तो फिर राशन कार्ड से मिल रही है फ्री राशन की योजना का लाभ नहीं मिल पाएगा. एक राशन कार्ड में परिवार के जितने भी लोगों का नाम शामिल हैं. उन सभी भी ई केवाईसी करवानी होगी. क्योंकि बहुत सारे लोग जो अब राशन कार्ड में ऐसे हैं. जो लाभ लेने के लिए पात्र नहीं है. इसलिए ई केवाईसी जरूरी है.
कैसे करवाएं ई केवाईसी?
राशन कार्ड में ई केवाईसी करवाने के लिए आपके नजदीकी सरकारी राशन दुकान पर जाना होगा. जिसके बाद आपको वहां राशन डीलर से मिलना होगा. उसके बाद आपको दुकान पर मौजूद पोओएस मशीन पर अपने फिंगरप्रिंट देने होंगे. इसके बाद आपकी ई केवाईसी प्रोसेस कंप्लीट हो जाएगी. सिर्फ परिवार के मुखिया के ही फिंगरप्रिंट नहीं. बल्कि राशन कार्ड में मौजूद परिवार के तमाम लोगों को अपने फिंगरप्रिंट सबमिट करने होंगे.
यह भी पढ़ें: महीने के खर्च की नहीं करनी होगी चिंता, बुजुर्गोें के लिए बड़ी फायदेमंद है ये स्कीम, ऐसे करें आवेदन