Rules Change For Government Ration: भारत सरकार देश के नागरिकों के लिए बहुत सारी योजनाएं चलाती है. देश के अलग-अलग लोगों को सरकार की योजनाओं का लाभ मिलता है. सरकार की ज्यादातर योजनाएं गरीब जरूरतमंद लोगों के लिए होती हैं. भारत में अभी भी बहुत से ऐसे लोग रहते हैं. जो अपने राशन तक की व्यवस्था नहीं कर पाते. ऐसे लोगों को भारत सरकार नेशनल फूड सिक्योरिटी एक्ट के तहत.


कम दर पर राशन मुहैया करवाती है. सरकार की इस योजना का लाभ लेने के लिए राशन कार्ड होना जरूरी होता है. बिना राशन कार्ड के राशन की सुविधा नहीं मिलती. सरकार ने राशन लेने को लेकर हाल ही में एक नियम में बड़ा बदलाव कर दिया है. जिससे अब कई राशन कार्ड धारकों को झटका लग सकता है. क्या हुआ है राशन लेने को लेकर बदलाव चलिए आपको बताते हैं. 


नहीं मिलेगा पिछले महीने का राशन


भारत सरकार ने राशन कार्ड को लेकर पुराना नियम अब खत्म कर दिया है. अब राशन कार्ड धारकों को पिछले महीने का राशन नहीं मिलेगा. अब उन्हें सिर्फ उसी महीने का राशन दिया जाएगा. यानी जिस महीने का राशन लेना है. तो राशन कार्ड धारकों को उस महीने की आखिरी तारीख तक राशन ले लेना होगा. नहीं तो फिर वह राशन नहीं मिलेगा.


यानी कुल मिलाकर कहें तो और राशन कार्ड धारकों को एक महीने में एक बार ही राशन दिया जाएगा. अगर कोई राशन कार्ड धारक उस महीने राशन नहीं ले पाता. तो फिर वह उसे अगले महीने राशन मिलेगा. लेकिन उसमें जो पिछले महीने राशन नहीं लिया गया था. वह राशन नहीं दिया जाएगा. 


पहले मिलता था डबल राशन


राशन कार्ड के नियमों के मुताबिक पहले अगर कोई राशन कार्ड धारक पिछले महीने का राशन नहीं ले पता था. तो फिर वह अगले महीने उस महीने के राशन को ले लेता था. यानी अगर कोई राशन कार्ड धारक एक महीने का राशन नहीं ले पाया. तो जब अगले महीने राशन लेने जाता था तब उसे वर्तमान महीने और पिछले महीने दोनों का राशन दिया जाता था.


यानी राशन कार्ड धारकों को एक महीने में डबल राशन मिल जाता था. लेकिन अब नियमों में बदलाव होने के बाद से किसी भी राशन कार्ड धारक को एक महीने में सिर्फ एक ही महीने का राशन मिलेगा. अगर वह पिछले महीने का राशन नहीं लेता तो वह लैप्स हो जाएगा. अगले महीने उसे सिर्फ अगले महीने का ही राशन मिलेगा. 


यह भी पढ़ें: सरकार ने शुरू की सुभद्रा योजना से जुड़ी टोल-फ्री हेल्पलाइन, इस नंबर पर कॉल कर मांग सकते हैं मदद