RBI Research Internship Scheme: भारत सरकार जॉब के लिए अलग-अलग तरह की स्कीम चलती है.  अलग-अलग लोगों को जिनका लाभ मिल पाता है. भारत सरकार की अलग-अलग संस्थानों में देश के युवाओं के लिए अलग-अलग स्कीमों के तहत जॉब ऑफर्स और इंटर्नशिप ऑफर्स होते हैं. रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया यानी आरबीआई द्वारा भी युवाओं के लिए स्कीम चलाई जाती है. इस स्कीम का नाम है रिसर्च इंटर्नशिप स्कीम.


इसके तहत एलिजिबल युवाओं को आरबीआई में इंटर्नशिप करने का मौका दिया जाता है. न सिर्फ इन युवाओं को रिजर्व बैंक आफ इंडिया में काम करने का मौका मिलता है बल्कि हर महीने उन्हें अच्छा खासा स्टाइपेंड भी दिया जाता है. चलिए जानते हैं रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया की रिसर्च इंटर्नशिप स्कीम के बारे में और जानकारी. इसके साथ ही जानेंगे किस तरह किया जा सकता है इसमें आवेदन. 


क्या है आरबीआई की रिसर्च इंटर्नशिप स्कीम?


आरबीआई द्वारा चलाई जा रही इंटर्नशिप स्कीम युवाओं के लिए सीखने का अच्छा मौका है. ऐसे युवा जो अपना कैरियर इकोनॉमिक्स ,बैंकिंग या फाइनेंस के क्षेत्र में बनाना चाहते हैं. आरबीआई की स्कीम में आवेदन देने के लिए आवेदक के पास 3 साल की बैचलर्स डिग्री होना जरूरी है. तो इसके साथ ही 1 साल की मास्टर्स भी जरूरी है या फिर बीटेक या बी ई डिग्री हो. आरबीआई की इस स्कीम के तहत साल में दो युवाओं का चयन किया जाता है. जो 1 जुलाई और 1 जनवरी से शुरू की जाती है. हर साल इसके तहत 10 इंटर्न चुने जाते हैं. इंटर्नशिप की अवधि 6 महीने की होती है. जिसे 2 साल तक बढ़ाया जा सकता है.


35000 रुपये हर महीने मिलेंगे 


रिजर्व बैंक आफ इंडिया द्वारा रिसर्च इंटर्नशिप स्कीम के तहत चुने गए इंटर्न को हर महीने 35 हजार रुपये का स्टाइपेंड दिया जाता है. इंटर्नशिप करने की जगह आरबीआई हैडक्वाटर्स मुंबई है. इसके साथ ही आरबीआई को अधिकार भी सुरक्षित होता है कि वह बिना किसी कारण बताएं एक महीने के नोटिस पर इंटर्नशिप को खत्म भी कर सकती है. तो वहीं इसे 2 साल तक बढ़ाया भी आ सकता है. जिसमें 6 महीने की अवधि पर एक्सटेंशन किया जा सकता है. बता दें आरबीआई ने अपनी स्कीम गाइडलाइंस में इस बात को भी सुनिश्चित किया है कि इंटर्नशिप के आधार पर युवाओं को आरबीआई में जॉब के लिए अप्लाई करने का नहीं कोई अधिकार मिलता है और ना ही वह इसका दावा कर सकते हैं. 


यह भी पढ़ें: किन युवाओं को नहीं मिलेगा लाडला योजना का फायदा? ये शर्तें करनी होंगी पूरी