Anger In Summer Season: गर्मी के मौसम में बहुत से लोगों को अक्सर ज्यादा गुस्सा और झुंझलाहट होती है. कई बार छोटी-छोटी बातों पर भी लोग गुस्सा करने लगते हैं, लेकिन इस मौसम में ज्यादा गुस्सा आने का कारण क्या है. अपने इस आर्टिकल के जरिए हम आपको इसकी जानकारी देंगे-


बढ़ जाता है स्ट्रेस हार्मोन-


गर्मी के मौसम में लोगों शरीर में स्ट्रेस हार्मोन (जिसे कार्टिसोल नाम से जाना जाता है) का स्तर बढ़ जाता है. गर्मी के बढ़ते स्तर के साथ ही इस हार्मोन के रिलीज होने का स्तर भी बढ़ता जाता है. हमारा दिमाग गर्मी के चलते उलझन महसूस करता है. पर्याप्त ठंडक और नमी के अभाव में दिमाग गुस्से में रिएक्ट करने लगता है. यही कारण है कि गर्मी के मौसम में बहुत से लोगों को ज्यादा गुस्सा आता है.


खुद को रखें ऐसे रखें कूल-


ज्यादा गुस्से से निजात के लिए सबसे जरूरी है, अच्छी दिनचर्या और बेहतर खान-पान. अच्छी नींद लेने के बाद सुबह जल्दी उठकर टहलना और हेल्दी नाश्ता, फल या जूस का सेवन करने के साथ ही दिन खाने में कम मसाले वाला सेहतमंद खाना बेहतर होता है. इसके अलावा कम अंतराल पर पानी पीते रहना जरूरी है. यह शरीर में ऑक्सीजन के स्तर को ठीक बनाए रखने के अलावा हाइड्रेट भी रखता है.


खुश रहने के हैं तमाम तरीके-


हेल्दी दिनचर्या के अलावा खुद को शांत और खुश रखने के लिए तमाम तरीके हैं. आप अपने मनपसंद गाने सुनने और गुनगुनाने के अलावा दोस्तों और सहकर्मियों से गपशप भी कर सकते हैं. इससे माहौल हल्का और खुशनुमा होता है. 


अपनाएं ये भी तरीके-


छोटी-छोटी बातों पर रिएक्ट न करें. इसके अलावा अगर किसी से कुछ समस्या है तो उसे आपस में बातचीत करके भी सुलझा सकते हैं. इसके अलावा अल्कोहल का सेवन न करें या बहुत कम करें. खाने में मिल्क प्रॉडक्ट का इस्तेमाल ज्यादा करते हैं तो कम कर दें क्योंकि इसमें पाए जाने वाले कैसीन की वजह से भी अधिक गुस्सा आता है.


ये भी पढ़ें- Kohinoor diamond: ये हैं दुनिया के सबसे महंगे हीरे, कोहिनूर की कीमत में आप इतने किलो सोना खरीद सकते हैं


Alcohol Facts: नई और पुरानी शराब में जानिए अंतर, क्या होती है पुरानी शराब की खासियत