भारत में ज्यादातर मध्यम वर्गीय (Middle class) खाना बनाने के लिए एलपीजी गैस सिलेंडर का इस्तेमाल करते हैं. अक्सर खाना बनाते समय सिलेंडर की गैस अचानक खत्म हो जाती है, जिससे दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. ऐसे में, स्थिति तनाव भरी हो जाती है. फिर सिलेंडर को उठा कर, हिला कर यह समझने की कोशिश की जाती है, कितनी गैस बची है. घर में दूसरा सिलेंडर न होने पर इमरजेंसी में गैस डलवाने भी जाना पड़ जाता है.
लेकिन अब रसोई गैस उपभोक्ताओं को इन समस्याओं से परेशान होने की जरूरत नहीं है. दरअसल, इन सभी समस्याओं का हल बाजार में मल्टी फंक्शनल रेगुलेटर के रूप में उपलब्ध है. ये रेगुलेटर कई तरह से सुरक्षा देते हैं. चलिए जानते हैं कैसे मल्टी फंक्शनल रेगुलेटर किचन में सिलेंडर के इंस्ट्रक्टर की तरह काम करता है.
कितना उपयोगी है मल्टी फंक्शनल रेगुलेटर?
मल्टी फंक्शनल रेगुलेटर किचन में बेहद उपयोगी है. ये सिलेंडर में बची गैस की जानकारी देता है. साथ में, गैस लीकेज और गैस के प्रभाव की गति भी आसानी से जान सकते हैं. इसके अलावा इस रेगुलेटर में चाइल्ड लॉक की सुविधा मिलती है, जिससे बच्चे इसे खिलौना समझकर इसका दुरुपयोग न कर सकें.अक्सर गैस सिलेंडर से होने वाले हादसों के पीछ इनका गलत तरीके से इस्तेमाल, खराब रबर ट्यूब और गैर मानक उपकरणों का इस्तेमाल करना बड़ा कारण होता है. लेकिन मल्टी फंक्शन रेगुलेटर इन सभी समस्याओं से निजात दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है.
कितनी है रेगुलेटर की कीमत?
बाजार में मल्टी फंक्शनल रेगुलेटर इलेक्ट्रॉनिक व मैनुअल दो तरह से उपलब्ध है. इनकी कीमत 500 से 1500 रुपये के आसपास रखी गई है. इस रेगुलेटर की लाइफ टाइम वारंटी होती है. लेकिन अगर मैन्युफैक्चरिंग प्रॉब्लम है तो ये फ्री में बदल दिए जाते हैं. अन्य समस्या होने पर शुल्क वसूला जाता है.
ये भी पढ़ें:लोगों को मिलने जा रही बड़ी सहूलियत, दिल्ली एयरपोर्ट से नोएडा एयरपोर्ट की दूरी महज इतने मिनट में होगी तय