Republic Day Parade: क्या आप भी रिपब्लिक डे परेड देखने जाएंगे? भूलकर भी न ले जाएं ये सामान नहीं तो हो जाएगी परेशानी
Republic Day Parade: रिपब्लिक डे परेड के दौरान सुरक्षा के दृष्टिगत कई दिशानिर्देश जारी किए गए हैं. विजिटर्स के पास टिकट के अलावा वैध फोटो पहचान पत्र साथ रखना अनिवार्य होता है.
Republic Day Parade: गणतंत्र दिवस परेड (Republic Day Parade) देखने के लिए क्या आपने भी टिकट बुक कराया है? और पर अपने परिवार या दोस्तों के साथ परेड देखने जाने की तैयारी कर रहे हैं? अगर हां, तो यह खबर आपके लिए ही है. दरअसल, गणतंत्र दिवस परेड के दौरान सुरक्षा के दृष्टिगत दिशानिर्देश जारी किए गए हैं. इसके तहत परेड स्थल पर बहुत सी चीजों पर प्रतिबंधित लगाया गया है. ऐसे में आपको इसके बारे में जानकारी होना जरूरी है, नहीं तो आप परेशानी में पड़ सकते हैं.
यहां बता दें, गणतंत्र दिवस परेड या फिर बीटिंग रिट्रीट देखने के लिए आपके पास टिकट होना जरूरी है, इसके बिना आप परेड या बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी पर शामिल नहीं हो सकते हैं. इस साल इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रोबोवो सुबयांटो परेड में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे. इसके अलावा भी देश के कई गणमान्य व्यक्ति इसमें शामिल होंगे.
सुरक्षा के लिए दिशानिर्देश
परेड स्थल पर सुरक्षा के दृष्टिगत रक्षा मंत्रालय ने कई दिशानिर्देशों की घोषणा की है. विजिटर्स के पास टिकट के अलावा वैध फोटो पहचान पत्र साथ रखना अनिवार्य होता है. इसे देखने के बाद ही प्रवेश की अनुमति दी जाएगी.
गणतंत्र दिवस पर प्रतिबंधित होते हैं यह आइटम्स
- खाने-पीने का सामान
- थैला, ब्रीफकेस
- रेडियो, ट्रांजिस्टर, टेपरिकॉर्डर, पेजर
- कैमरा, दूरबीन, हैंडकैम
- ज्वलनशील पदार्थ
- सिगरेट, बीड़ी, लाइट
- शराब, इत्र या किसी तरह का स्प्रे
- नुकीला हथियार, तलवार, पेंचकस
- डिजिटल डायर, पाम टॉप कंप्यूटर, पॉवर बैंक, मोबाइल चार्जर, हेड फोन
- रिमोट कंट्रोल कार, थर्मस फ्लास्क, पानी की बोतल
- रेजर, कैंची, छाता
प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य
गणतंत्र दिवस परेड के कई प्रोटोकॉल होते हैं, जिनका पालन करना हर विजिटर्स के लिए अनिवार्य होता है. इस दौरान अनधिकृत तस्वीरें और वीडियोग्राफी पर भी रोक रहेगी. कई कार्यक्रमों में इसको लेकर सख्त नियम तय किए गए हैं.
मेट्रो का बदला नियम
आम दिनों पर मेट्रो का संचालन सुबह 6 बजे से होता है. हालांकि, गणतंत्र दिवस परेड को देखते हुए इसके समय में बदलाव किया गया है. गणतंत्र दिवस को मेट्रो सुविधा सुबह 4 बजे से ही मिलने लगेगी, जिससे कर्तव्य पथ पर पहुंचने वालों को दिक्कत का सामना न करना पड़े. कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने के लिए आप मेट्रो से सीधे मंडी हाउस या फिर केंद्रीय सचिवयल मेट्रो स्टेशन जा सकते हैं. यहां से कर्तव्य पथ 10 मिनट की दूरी पर है.
यह भी पढ़ें: 26 जनवरी को क्या रहेगा परेड का टाइम? क्या दिल्ली मेट्रो के समय पर पड़ेगा असर, जानिए सब कुछ