Republic Day Parade: 26 जनवरी की परेड में कौन-कौन हो सकता है शामिल? कैसे बुक कर सकते हैं टिकट
Republic Day Parade: गणतंत्र दिवस की परेड देखने के लिए देश के कई राज्यों से लोग दिल्ली पहुंचते हैं, इसके लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन टिकट की व्यवस्था की गई है.
हर साल 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मनाया जाता है. इस दिन दिल्ली के कर्तव्य पथ (पहले राजपथ) पर देशभर के राज्यों की झांकियां देखने को मिलती हैं और तरह-तरह के कार्यक्रम होते हैं. 26 जनवरी की इस परेड को देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग पहुंचते हैं, जो कुछ ही घंटों में एक ही जगह बैठकर पूरे भारत की सैर कर लेते हैं. साथ ही भारतीय सेनाओं की ताकत का भी नजारा उन्हें यहां दिखता है. इस बार भी 26 जनवरी की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं, ऐसे में हम आपको बता रहे हैं कि कैसे आप इस परेड को देख सकते हैं.
कौन-कौन हो सकता है शामिल?
26 जनवरी की परेड में शामिल होने के लिए ऐसे कोई भी नियम नहीं हैं, यानी देश का हर व्यक्ति परेड देखने पहुंच सकता है. यही वजह है कि दूर-दूर से हर साल लोग परेड देखने के लिए दिल्ली के इंडिया गेट पहुंचते हैं. यहां पर सुबह 5 बजे से ही लोगों की भीड़ जमा होने लगती है और लंबी कतारें नजर आती हैं.
कैसे मिलती है एंट्री?
अब सवाल ये है कि 26 जनवरी की परेड में एंट्री कैसे मिलती है? दरअसल इसके लिए आपको पहले रजिस्ट्रेशन करवाना होता है और अपनी टिकट बुक करनी होती है. पहले पोस्ट ऑफिस या फिर सरकारी दफ्तर जाकर टिकट लेना होता था, लेकिन अब आप ऑनलाइन अपना टिकट ले सकते हैं.
आप aamantran.mod.gov.in पर जाकर गणतंत्र दिवस परेड की टिकट बुक कर सकते हैं. यहां पर आपको मोबाइल नंबर, ई-मेल और ओटीपी डालना होगा. अगर आपको नजदीक से झांकियां और परेड देखनी है तो इसके लिए 500 रुपये का टिकट लेना होगा. सबसे सस्ती टिकट 20 रुपये की है. ऑफलाइन टिकट के लिए आप आईटीडीसी या डीटीडीसी काउंटर पर जा सकते हैं. एक बार टिकट मिलने के बाद आपको सुबह 6 बजे तक इंडिया गेट पहुंचना होगा, जहां पर पुलिसकर्मी आपको आगे का रास्ता दिखाएंगे.