Plot Near Jewar Airport:  अपना घर होना सभी के लिए एक सपना होता है. लोग खुद का घर बनाने के लिए खूब मेहनत करते हैं. बहुत पैसे जोड़ते हैं. तब जाकर एक घर की कीमत के बराबर पैसे इकट्ठे कर पाते हैं. अगर आप भी घर खरीदने के लिए पैसे इकट्ठे कर रहे हैं. बहुत से लोगों ने नोएडा में यमुना प्राधिकरण की स्कीम के तहत घर खरीदने के लिए आवेदन दे दिया है. 


यमुना एक्सप्रेसवे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी यानी येडा ने नोएडा के जेवर एयरपोर्ट के पास हाउसिंग स्कीम शुरू की है. एयरपोर्ट के पास घर लेने के लिए लाखों लोगों ने आवेदन फाॅर्म जमा किए हैं. पहले योजना में लकी ड्रॉ की तारीख 10 सितंबर थी. लेकिन अब इसे बढ़ा दिया गया है. अब इस तारीख को यमुना एक्सप्रेसवे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी निकालेगी प्लॉट खरीदने वालों का लकी ड्रा. 


इतने लोगों ने दिया आवेदन


5 जुलाई को यमुना प्राधिकरण ने 361 रेजिडेंशियल प्लॉट की स्कीम शुरू की थी. इस स्कीम में सेक्टर 16, 18, 22 और 22 डी सेक्टर में 120, 162, 200, 500, 1000 और 4000 वर्ग मीटर के प्लॉट आवंटन के लिए हैं, योजना के तहत डेढ़ लाख से भी ज्यादा लोग एप्लीकेशन फॉर्म खरीद चुके हैं. तो वहीं इनमें से 10% से भी ज्यादा लोगों ने रजिस्ट्रेशन फी के साथ आवेदन भी कर दिया है. पहले यह स्कीम एक महीने के लिए लाई गई थी.  यानी 5 जुलाई से 5 अगस्त तक के लिए बाद में से स्कीम को 23 अगस्त तक के लिए बढ़ा दिया गया. यानी 23 अगस्त तक इस स्कीम में लोगों ने आवेदन दिए. 


यह भी पढ़ें: Train Cancelled: यात्रीगण कृपया ध्यान दें, रेलवे ने सितंबर के लिए इन ट्रेनों को किया, देख लें लिस्ट


10 अक्टूबर को निकलेगा लकी ड्रा


यमुना विकास प्राधिकरण की रेजिडेंशियल प्लॉट स्कीम के तहत जिन लोगों ने 23 अक्टूबर तक प्लॉट खरीदने के लिए आवेदन दिए थे. उनका लकी ड्रॉ 20 सितंबर को निकाला जाना था. लेकिन अब इसकी तारीकों में बदलाव हो गए हैं. 20 सितंबर के बजाय अब प्लॉट्स का लकी ड्रा अक्टूबर के लिए स्थगित कर दिया गया है.


यह भी पढ़ें: सावधान! क्या आपको भी मिल रहा India Post से डिलीवरी का मैसेज? ठगी के लिए स्कैमर्स ने निकाला नया तरीका


योजना में किन लोगों को प्लॉट मिलेगा और किन लोगों को नहीं इस बात का फैसला 10 अक्टूबर को हो जाएगा. अगर आपने भी यमुना प्राधिकरण की इस प्लॉट स्कीम में आवेदन दिया है. तो आपको 10 अक्टूबर तक लकी ड्रा का इंतजार करना होगा. 


यह भी पढ़ें: भेड़िया या तेंदुआ किसी को मार दे तो क्या मिलता है कोई मुआवजा? जान लीजिए जवाब