राजधानी दिल्ली के एक बड़े अस्पताल में घूसघोरी का मामला सामने आया है. इस अस्पताल का नाम राम मनोहर लोहिया अस्पताल है. जहां दो सीनियर डॉक्टर समेत कुल 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. ये पूरा रैकेट लोगों से इलाज के नाम पर पैसे वसूलने का था. क्योंकि RML जैसे अस्पताल में इलाज कराने के लिए लोगों को कई दिनों तक चक्कर काटने पड़ते हैं, ऐसे में ये लोग जल्दी और बेहतर इलाज कराने के नाम पर लाखों रुपये की वसूली कर लेते थे. इसीलिए आज हम आपको ये बता रहे हैं कि अगर कभी आपके साथ भी ऐसा होता है तो आप कहां और कैसे इसकी शिकायत कर सकते हैं. 


इलाज के नाम पर होती है वसूली
देश में कई ऐसे सरकारी अस्पताल हैं, जहां हर कोई इलाज करवाना चाहता है. क्योंकि इन अस्पतालों में काफी अच्छे डॉक्टर होते हैं और लाखों रुपये भी इलाज में नहीं लगते हैं. यही वजह है कि लोग इलाज के लिए कुछ न कुछ जुगाड़ खोजते हैं. जिसका फायदा ऐसे रैकेट चलाने वाले लोग उठा लेते हैं. इसके अलावा भी कई तरह के फ्रॉड अस्पतालों में होते हैं. जिनसे कई लोग परेशान भी रहते हैं. 


कहां कर सकते हैं शिकायत?
अगर आपकी नजर में भी कभी ऐसा फ्रॉड आए या फिर आपके किसी रिश्तेदार के साथ ऐसा हो तो आप तुरंत इसकी शिकायत कर सकते हैं. क्योंकि ये भ्रष्टाचार का मामला है, ऐसे में आप इसकी शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरो को कर सकते हैं. आप टोल फ्री नंबर 1064 पर इसकी शिकायत कर सकते हैं. इसके अलावा तमाम अस्पतालों में ऐसे नंबर लिखे होते हैं, जहां आप दलालों या फिर इलाज के नाम पर पैसे लेने वालों की शिकायत कर सकते हैं. मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया को भी आप अस्पताल की शिकायत कर सकते हैं. 


RML हॉस्पिटल वाले मामले में सीबीआई ने कार्रवाई की है. सीबीआई को जानकारी मिली थी कि अस्पताल में डॉक्टर और कुछ कर्मचारी एक रैकेट चला रहे हैं, जिसमें कई तरीकों से पैसे की वसूली हो रही है. इस रैकेट का भंडाफोड़ करने के लिए सीबीआई ने जाल बिछाया और सभी आरोपियों को धर दबोचा.


ये भी पढ़ें - एक साथ सिक लीव लेने पर नौकरी से निकाल सकती है कंपनी? जानें क्या है नियम