रूम हीटर चलाते वक्त बरतें ये सावधानियां, नहीं तो हो जाएगा हादसा
Room Heater Safety Tips: सर्दियों में कई बार रूम हीटर से कई हादसे भी देखने को मिले हैं. अगर आप भी अपने घर में रूम हीटर चलाते हैं. तो फिर इन बातों का रखें खस ध्यान नहीं तो हो सकता है हादसा.
Room Heater Safety Tips: भारत में सर्दियों की दस्तक हो चुकी है. उत्तर भारत में खासतौर पर पारा काफी नीचे आ चुका है. सुबह शाम को चलने वाली ठंडी हवाओं ने भी मौसम में ठंडक बढ़ा दी है. अब ऐसे में लोग घरों में रहने पर मजबूर हो गए हैं. तो वहीं घरों में भी लोगों को ठंड से बचने के लिए बहुत से तरीके आजमाने पड़ रहे हैं. लोग घरों में रूम हीटर का इस्तेमाल कर रहे हैं. तब जाकर उन्हें राहत मिल पा रही है.
एक समय था जब लोग लकड़ियां या कोयले जलाकर गर्माहट लेते थे. लेकिन अब इलेक्ट्रिक रूम हीटरों ने इस चीज को लगभग रिप्लेस कर दिया है. लेकिन रूम हीटर का इस्तेमाल काफी सावधानी से करना होता है. कई बार रूम हीटर से कई हादसे भी देखने को मिले हैं. अगर आप भी अपने घर में रूम हीटर चलाते हैं. तो फिर इन बातों का रखें खस ध्यान नहीं तो हो सकता है हादसा.
रूम हीटर को किसी चीज से ढ़कें ना
रूम हीटर का इस्तेमाल करते वक्त अक्सर लोग ज्यादा गर्माहट के लिए रूम हीटर को ढकने की कोशिश करते हैं. कई बार लोग उस पर कंबल या कोई और तरह का कपड़ा डाल देते हैं. लेकिन ऐसा करना काफी खतरनाक साबित हो सकता है. इससे रूम मीटर की गर्मी बाहर नहीं निकाल पाती और हीटर ज्यादा गर्म हो सकता है. ज्यादा गर्म होने के चलते उसमें आग लगने का खतरा बढ़ सकता है. और वह फट भी सकता है. इसीलिए इस तरह के हादसे से बचने के लिए रूम हीटर को कभी भी ढकें न.
यह भी पढ़ें: बिना राशन कार्ड के कैसे मिलेगा अनाज, नए साल में बदल जाएगा ये नियम
हीटर पर पानी न पड़ने दें
रूम हीटर एक इलेक्ट्रिकल उपकरण होता है. और किसी भी इलेक्ट्रिक उपकरण पर पानी पड़ना उसे खराब कर सकता है. हमेशा रूम हीटर को ऐसी जगह से दूर रखें जहां उस पर पानी गिर सकता हो. और अगर उस पर गलती से पानी गिर भी जाए. तो उसे तुरंत बंद कर दें. इसके बाद उसे एक अच्छे इलेक्ट्रीशियन से दिखाएं. तभी दोबारा उसका इस्तेमाल करें. गीले रूम हीटर का इस्तेमाल करने से शॉर्ट सर्किट हो सकता है और कोई हादसा हो सकता है.
यह भी पढ़ें: किताबों के शौकीनों को India Post ने दिया तगड़ा झटका, Book Post सर्विस बंद होने से कटेगी जेब
फालतू इस्तेमाल न करें
अक्सर गर्मियों में जिस तरह लोग कमरों में पंखा चलता हुआ छोड़ देते हैं. जब वह वहां होते भी नहीं है. इस तरह सर्दी में लोग रूम मीटर चलता हुआ छोड़ देते हैं. जब वह होते भी नहीं. ऐसा बिल्कुल ना करें जब आप वहां मौजूद हो तभी रूम हीटर का इस्तेमाल करें. क्योंकि फालतू इस्तेमाल करने से आपका हीटर ओवरहीट हो जाएगा. जिससे उसके खराब होने के चांसेस बढ़ जाएंगे. और इस वजह से भी हादसा भी हो सकता है.
यह भी पढ़ें: नए साल की पार्टी में बिल्कुल ना करें ये गलतियां, वरना सलाखों के पीछे शुरू होगी नई साल