कड़ाके की ठंड में भी गर्म रहेगा आपका कमरा, बस करने होंगे ये कुछ काम
इस वक्त लोग कड़ाके की ठंड से निपटने के लिए गीजर, हीटर और ब्लोअर खरीदने की तैयारी कर रहे हैं, लेकिन इन इलेक्ट्रिक उपकरण के इस्तेमाल से बिजली की बहुत होती है.
How To Remain Room Warm: भारत के राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत उत्तरी भारत में कड़ाके की ठंड आने वाली है. इस समय इन इलाकों में सुबह-शाम हल्की ठंड महसूस की जा रही है. वहीं, इस वक्त लोग कड़ाके की ठंड से निपटने के लिए गीजर, हीटर और ब्लोअर खरीदने की तैयारी कर रहे हैं, लेकिन इन इलेक्ट्रिक उपकरण के इस्तेमाल से बिजली की बहुत होती है. आपको जानकर हैरानी होगी कि अपने कमरे को गर्म रखने के लिए महज हीटर या ब्लोअर विकल्प नहीं हैं. इसके अलावा कुछ अन्य तरीके हैं, जिसके जरिए आप अपने कमरे को गर्म रख पाएंगे.
वार्म लाइट्स
क्या आप जानते हैं सर्दियों में कमरे को गर्म रखने के लिए वार्म लाइट्स अच्छा ऑप्शन है? ऐसे में आप हेवी लाइट या कैंडल्स का इस्तेमाल कर सकते हैं जो रूम के टेंपरेचर को बढ़ाने में उपयोगी साबित होती है. तेजी रोशनी वाली लाइट्स से भी रूम के गर्म रखने में मदद मिलती है.
ये भी पढ़ें-
असम और मेघालय घूमने का शानदार मौका, कम बजट में IRCTC ने लॉन्च किया ये पैकेज
बबल रैप
बबल रैप का इस्तेमाल ग्रीनहाउस खिड़कियों को इन्सुलेट करने के लिए किया जाता है. ऐसे में आप इसे नियमित या इंसुलेटिंग विंडो शेड्स के साथ इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे भी कमरे में गर्माहाट को बढ़ाया जा सकता है.
ये भी पढ़ें-
बस स्टैंड पर खड़े होकर सिगरेट पीते हैं आप? जुर्माना और सजा जानकर छूट जाएगी आदत
वॉर्म बेडशीट
सर्दियों के दिनों में बेड पर कॉटन के चादर के बजाय वॉर्म बेडशीट का इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे बेड पर गर्मी बरकरार रहेगी. इसके अलावा आप ठंड के दिनों में घर में हॉट वॉटर बैग का इस्तेमाल भी बिस्तर को गर्म रखने के लिए कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें-
ट्रेन से जाने वाले मुसाफिरों के लिए जरूरी खबर, रेलवे ने इन ट्रेनों को लंबे समय के लिए किया कैंसिल