Bhopal: रेलवे स्टेशन पर देवदूत बने आरपीएफ जवान ने बचाई यात्री की जान, जानें क्या था पूरा मामला?
Indian Railway: रेलवे स्टेशन पर देवदूत बनकर आए आरपीएफ के जवान ने रविवार सुबह एक यात्री की जान बचाई. चलती ट्रेन में चढ़ने का प्रयास कर रहे यात्री का पैर फिसल गया था, जानिये क्या है पूरी घटना...
Bhopal Railway Station: भोपाल रेलवे स्टेशन पर रविवार को आरपीएफ (Railway Police Force) के जवान की सतर्कता की बदौलत एक यात्री की जान बच गई. यात्री स्टेशन पर चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रहा था. इस दौरान उसका पैर फिसल गया. इसी दौरान एक आरपीएप का जवान दौड़कर मौके पर पहुंचा और यात्री को संभाला. इसके बाद में ट्रेन रुकवाकर यात्री को उसके गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया. जान बचाने पर यात्री के परिवार ने आरपीएफ का आभार जताया. यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. आरपीएफ जवान का हौसला बढ़ाने के लिए इनाम की घोषणा भी की गई है. जबकि पूरे देश में इस घटना पर आरपीएफ की सराहना की जा रही है.
यह था पूरा मामला
रविवार सुबह 8.45 बजे 12486 श्रीगंगा नगर नांदेड़ एक्सप्रेस भोपाल रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 पर पहुंची. गाड़ीकोच बी-1 में सवार यात्री गोपाल भुताला खाने पीने का सामान खरीदने के लिए उतरे. तकरीबन 8.55 बजे ट्रेन चल दी. चलती ट्रेन देखकर जल्दबाजी में गोपाल ट्रेन में चढ़ने के लिए दौड़े. आरपीएफ जवान जेपी कटारे मौके पर होने की वजह से सब देख रहे थे. ट्रेन में चढ़ते वक्त गोपाल का पैर फिसल गया और वह नीचे आ गिरा. तभी मौके पर जेपी कटारे पहुंचे और यात्री को संभाला. गोपाल अपने परिजनों के साथ सफर कर रहे थे. परिजनों ने जान बचाने पर आरपीएफ जवान का आभार जताया. यहां जेपी कटारे ने उन्हें फिर से ऐसा न करने की हिदायत दी. साथ ही चेन पुलिंग पर रुकी गाड़ी में फिर से गोपाल को बैठा दिया गया.
प्लेटफार्म पर गिर गए थे 12 हजार रुपये
चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश और पैर फिसलने के कारण गिरे गोपाल भुताला की जेब से तकरीबन 12 हजार रुपये प्लेटफार्म पर गिर गए थे. जो गोपाल को वापस कर दिये गए. जेपी कटारे की समझदारी की वजह से गोपाल की जान जाने से बची. इसी कारण देश में आरपीएफ के जवानों और जेपी कटारे की सराहना हो रही है.
यह भी पढ़ें
Indian Railway: ट्रेन से चलते हैं तो 139 नंबर फोन में सेव कर लीजिए, इस नंबर पर इतनी चीजों का समाधान