Which Items Are Prohibited In Air Travel: बहुत से लोगों को इस बात की जानकारी नहीं होती है कि हवाई जहाज से यात्रा दौरान कौन सी चीजें प्रतिबंधित हैं या कौन सी चीजें लेकर नहीं जाना चाहिए. अगर आप हवाई यात्रा करने के बारे में सोच रहे हैं या हवाई यात्रा करते हैं ये जानकारी आपके लिए है. अपने इस आर्टिकल के जरिए हम ऐसी चीजों के बारे में बताएंगे जिन्हें हवाई यात्रा के दौरान आपको लेकर नहीं जाना चाहिए-
ये चीजें हैं प्रतिबंधित-
हवाई जहाज से यात्रा के दौरान किसी भी तरह का ज्वलनशील पदार्थ साथ में लेकर नहीं जा सकते हैं. माचिस, लाइटर वगैरह पूरी तरह से प्रतिबंधित होते हैं. इसके अलावा कोई नुकीली चीज जैसे चाकू,ब्लेड,कैंची जैसी चीजें भी साथ लेकर जाने पर प्रतिबंध है.
आपको यह जानकारी होना भी जरूरी है कि हवाई जहाज में मर्करी वाला थर्मामीटर भी लेकर नहीं जा सकते हैं. इसके अलावा खिलौने वाले हथियार, पावर बैंक, किसी भी तरह का रेरडियोएक्टिव मैटेरियल,चुंबक, स्प्रे पेंट साथ में लेकर नहीं जा सकते हैं.
सुरक्षा के दृष्टिकोण से बनाए गए हैं नियम-
हवाई यात्रा के दौरान तमाम तरह के प्रतिबंध और अलग-अलग तरह के नियम लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर बनाए गए हैं. बहुत से अपराधी प्रवृत्ति के लोग प्रतिबंधित चीजों को ले जाकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे सकते हैं. इसके अलावा ज्वलनशील चीजों से दुर्घटना हो सकती है इसलिए इन्हें प्रतिबंधित किया गया है.
पकड़े जाने पर लगता है जुर्माना,हो सकती है जेल-
किसी संवेदनशील चीज या ऊपर लिखी प्रतिबंधित चीजों के साथ आप पकड़े जाते हैं तो जुर्माना लग सकता है. जांच होने पर और जानबूझकर किसी इरादे के तहत इन चीजों को लाने की जानकारी होती है तो जेल की सजा भी हो सकती है. अगर कोई हथियार वगैरह साथ लेकर जाते हैं तो जेल के साथ-साथ हवाई यात्रा से प्रतिबंधित भी किया जा सकता है. इसके अलावा सामान को जब्त भी कर लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें-
Effect Of Alcohol: शराब रोज पीने से शरीर पर पड़ता है ये असर, आपकी हेल्थ के लिए विलेन बन जाते हैं जाम