तंबाकू और पान मसाला सेहत के लिए कितने खतरनाक होते हैं, इसका पता इसी से लगाया जा सकता है कि इसे बेचने वाली कंपनियां इनके पैकेट पर लिखती है, कि तंबाकू खाने से कैंसर होता है. इसके बावजूद भी लोग इन्हें खाने से बाज नहीं आते और कहते हैं कि सरकार को हमारी इतनी ही परवाह है तो तंबाकू पर बैन क्यों नहीं लगा देती. सरकार ने कई बार तंबाकू पर बैन भी लगाया है लेकिन इसके बावजूद भी लोग इसे गैरकानूनी तरीके से ऊंचे दामों में बेचते हैं. हाल ही में उत्तर प्रदेश सरकार ने तंबाकू और पान मसाला की बिक्री पर रोक लगा दी है, इसके बाद लोगों के मन में ये सवाल पैदा हो रहे हैं कि क्या माउथ फ्रेशनर की बिक्री पर भी सरकार रोक लगा देगी. तो आइए आपको आपके सवालों के जवाब देते हैं.
उत्तर प्रदेश सरकार ने जारी किए नए नियम
उत्तर प्रदेश सरकार है 1 जून से बड़ा फैसला जारी किया है. जिसके तहत अब गुटखे का सेवन करने वाले और उसे बेचने वालों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. उत्तर प्रदेश राज्य खाद्य सुरक्षा विभाग की ओर से तंबाकू पर पूरी तरह से लगाम लगाने के लिए नये नियम लागू कर दिये गए है. बता दें कि सरकार ने 2013 में उत्तर प्रदेश में गुटखे पर बैन लगा दिया था. लेकिन इसके बावजूद कंपनियां पान मसाले को अलग पैकिंग में तो वहीं तंबाकू को अलग पैकिंग में बनने लगी. लेकिन अब उत्तर प्रदेश सरकार ने पान मसाला और तंबाकू को एक साथ एक ही दुकान पर बेचने पर पाबंदी लगा दी है. ना ही कोई दुकानदार इन्हें एक स्टोर कर सकता है, अगर कोई ऐसा करता हुआ पाया जाता है तो उसे 2 लाख रुपये जुर्माना और 6 महीने की जेल हो सकती है.
तंबाकू फ्री माउथ फ्रेशनर पर नहीं लगेगी रोक
उत्तर प्रदेश में दुकानदारों पर पान मसाला और तंबाकू बेचने पर बैन लगा दिया गया है. लेकिन इतना ही नहीं कि इन्हीं चीजों पर बैन लगा है. बल्कि अगर कोई दुकानदार. इन चीजों का भंडारण करता हुआ भी पाया गया. यानी कि अगर कोई दुकानदार यह सोचकर अपनी दुकान में तंबाकू और पान मसाले को पहले से स्टोर कर ले कि वह बाद में इन्हें बेच सकेगा. अगर कोई ऐसा करता हुआ पाया जाता है. तो उस पर भी जुर्माना किया जाएगा. हालांकि तंबाकू फ्री माउथ फ्रेशनर की बिक्री पर सरकार ने कोई रोक नहीं लगाई है.
यह भी पढ़ें: Counting Centre: काउंटिंग सेंटर में कोई गड़बड़ी दिखे तो कहां कर सकते हैं शिकायत?