Punishment For Death Threat: बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान और लॉरेंस बिश्नोई के बीच एक लंबे अरसे से रंजिश चली आ रही है. काले हिरण केस के मामले को लेकर लॉरेंस बिश्नोई खुलेआम सलमान खान को जान से मारने की धमकी दे चुका है. तो वही उसके गैंग के शूटर मुंबई में सलमान खान के घर पर फायरिंग भी कर चुके हैं. मुंबई ट्रैफिक पुलिस के नंबर पर सलमान खान को फिर से धमकी दी गई है. 


जिसमें कहा गया है सलमान खान अगर  जिंदा रहना चाहते हैं और लॉरेंस बिश्नोई से दुश्मनी खत्म करना चाहते हैं तो उन्हें 5 करोड रुपए देने होंगे. अगर पैसे नहीं दिए तो उनकी हालत बाबा सिद्दीकी से भी बदतर कर दी जाएगी. इस तरह अगर कोई आपको जान से मारने की धमकी देता है. तो इस तरह के केस में क्या हो सकती है सजा चलिए आपको बताते हैं. 


हो सकती है इतनी सजा


अगर कोई आपको जान से मारने की धमकी देता है. तो यह कानूनन अपराध माना जाता है.  इसके लिए भारतीय दंड संहिता की धारा 506 के तहत कार्रवाई होती है. ऐसी स्थिति में धमकी देने वाले शख्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई जाती है. तो कोर्ट धमकी देने वाले शख्स को 7 साल तक की सजा सुना सकता है. अगर कोई आपको जान से मारने की धमकी देता है तो आप पुलिस थाने में जाकर सीआरपीसी की धारा 154 के तहत भी फिर दर्ज करवा सकते हैं. 


यह भी पढ़ें: ट्रेन से चोरी हुआ पैसेंजर का बैग, रेलवे देगा 4.7 लाख रुपये- जानें कब और कैसे मिलता है मुआवजा


कोई धमकी दे तो सबसे पहले क्या करें?


अक्सर इस तरह के आपराधिक मामलों में देखा गया है कि अगर कोई किसी से धमकी देता है. तो बहुत से लोग इस तरह के मामलों में पुलिस में शिकायत नहीं दर्ज करवाते हैं. क्योंकि वह अपराधी से डरे हुए होते हैं. कई मामलों में अपराधी लोगों से जान की धमकी देकर रंगदारी की वसूलते हैं. अगर आपको कोई जान से मारने की धमकी देता है. तो इस तरह के मामलों में आपको चुप नहीं बैठना चाहिए.


यह भी पढ़ें: प्लेन में बम होने की खबर, धमकी, या झूठी अफवाह फैलाने पर क्या मिलती है सजा? जान लीजिए जवाब


आपको तुरंत पुलिस थाने जाकर इस मामले में शिकायत दर्ज करवानी चाहिए. और पुलिस को अपराधी से जुड़ी सभी जानकारी फोन काॅल डिटेल्स,मैसेज दे देने चाहिए. इससे पुलिस न सिर्फ उस धमकी देने वाले अपराधी पर कार्रवाई करेगी. बल्कि पुलिस आपको उचित सुरक्षा भी मुहैया करवा सकती है. जिससे आपको होने वाला खतरा टाला जा सकता है. 


यह भी पढ़ें: जनरल टिकट लेने के कितने घंटे बाद पकड़नी होती है ट्रेन? जरूर जान लें ये नियम