Samekit Scholarship Program: केंद्र सरकार द्वारा देश के नागरिकों के लिए बहुत सारी योजना चलाई जाती है. तो वहीं राज्य सरकारें भी अपने राज्यों के नागरिकों के लिए अलग-अलग तरह की कई योजनाएं लेकर आती है. इनमें अलग-अलग लोगों के लिए अलग-अलग तरह की योजनाएं होती हैं. मध्य प्रदेश सरकार अपने राज्य के नागरिकों के लिए कई योजनाएं चला रही है.


लाडली बहना योजना की तारीफ हर राज्य में होती है. तो वहीं अब राज्य के छात्रों के लिए भी सरकार द्वारा समेकित छात्रवृत्ति योजना चलाई जा रही है. जिसमें छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है. और उसकी राशि सीधे उनके अकाउंट में भेजी जाती है. चलिए आपको बताते हैं क्या है मध्य प्रदेश की समेकित छात्रवृत्ति योजना. और छात्रों को कैसे मिलता है इसमें लाभ. 


समेकित छात्रवृत्ति योजना में छात्रों को सीधे मिलेंगे पैसे


मध्य प्रदेश सरकार की समेकित छात्रवृत्ति योजना के तहत कक्षा 1 से लेकर 12वीं तक के छात्र-छात्राओं को स्कॉलरशिप दिए जाने का प्रावधान है. इनमें अलग-अलग मापदंडों के अनुसार छात्रों को छात्रवृत्ति की अलग-अलग राशि दी जाती है. इसमें मध्य प्रदेश सरकार द्वारा ओबीसी वर्ग के छात्रों को कक्षा 11वीं और 12वीं में 2300 रुपये छात्रवृत्ति के तौर पर दिए जाते हैं. 


लेकिन इसके लिए शर्त है की माता-पिता की सालाना इनकम 3 लाख या उससे कम होनी चाहिए. तभी इन छात्रों को लाभ मिल सकेगा.इसके साथ ही कक्षा 6 से लेकर कक्षा 8वीं तक छात्रों को 200 रुपये तो छात्राओं को 300 रुपये और कक्षा 9वीं से लेकर 10वीं तक छात्रों को 300 रुपये तो छात्राओं को 400 रुपये दिए जाएंगे. इसके अलावा दिव्यांग छात्र-छात्राओं को कक्षा 1 से लेकर 8वीं 500 रुपये और 9वीं से लेकर 12वीं तक 1000 रुपये दिए जाएंगे. 


तो इसके साथ ही अनुसूचित जाति के छात्रों को कक्षा 1 से लेकर 5 तक की छात्रों को ढाई सौ रुपए दिए जाएंगे. कक्षा 6 से लेकर कक्षा आठवीं तक के छात्रों को 200 रुपये तो छात्राओं को 600 रुपये दिए जाएंगे और 11वीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्राओं को 3000 रुपये दिए जाएंगे. बता दें अनुसूचित जाति के छात्र-छात्राओं के माता-पिता की सालाना इनकम को लेकर इसमें कोई प्रावधान नहीं है. 


इस तरह मिलेगा फायदा


मध्य प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही समेकित छात्रवृत्ति योजना का लाभ लेने के लिए छात्रों को ऑनलाइन पोर्टल के जरिए. खुद को रजिस्टर्ड करवाना होगा. इसके साथ ही उन्हें संबंधित दस्तावेज भी जमा करने होंगे. पोर्टल पर रजिस्टर्ड होने के बाद छात्रवृत्ति के पैसे श्री छात्रों के अकाउंट में आने लगेंगे. इस बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आप अपने स्कूल जाकर पता कर सकते हैं. 


यह भी पढ़ें: खुशखबरी! अब कुछ ही घंटे में खाते में पहुंच जाएंगे चेक के पैसे, नहीं लगेंगे दो दिन