क्या आयुष्मान कार्ड की तरह संजीवनी कार्ड में भी है इलाज की लिमिट? जान लें अपने काम की बात
Sanjeevani Card Treatment Limit: जिस तरह आयुष्मान भारत योजना में इलाज को लेकर लिमिट तय की गई है. क्या संजीवनी योजना में भी कोई लिमिट तय की गई है. चलिए आपको बताते हैं इसका जवाब.
Sanjeevani Card Treatment Limit: भारत के अलग-अलग राज्यों की सरकारें अपने-अपने प्रदेश के नागरिकों के लिए योजनाएं चलाती है. सरकार नागरिकों की जरूरतों को ध्यान में रखकर यह योजनाएं लाती है. दिल्ली में अगले कुछ महीनों में चुनाव होने वाले हैं. इससे पहले ही दिल्ली में सरकार की ओर से नागरिकों के लिए एक के बाद एक योजना का ऐलान किया जा रहा है. दिल्ली की महिलाओं के लिए जहां मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना को शुरू किया है.
तो वहीं बुजुर्गों को फ्री इलाज देने के लिए संजीवनी योजना को भी शुरू किया गया है. इस योजना के तहत दिल्ली में रहने वाले 60 साल से ऊपर के सभी सीनियर सिटीजंस को दिल्ली सरकार की ओर से मुफ्त इलाज की सुविधा दी जाएगी. वहीं अब इस योजना को लेकर लोगों के मन में यह सवाल भी आ रहा है. जिस तरह आयुष्मान भारत योजना में इलाज को लेकर लिमिट तय की गई है. क्या संजीवनी योजना में भी कोई लिमिट तय की गई है. चलिए आपको बताते हैं इसका जवाब.
संजीवनी कार्ड में है इलाज के लिए कोई लिमिट?
दिल्ली सरकार की ओर से बुजुर्गों को फ्री इलाज देने के लिए संजीवनी योजना शुरू की गई है. इस योजना के तहत 60 साल या उससे ऊपर के सभी लोगों को फ्री इलाज की सुविधा मिलेगी. आम आदमी पार्टी की ओर से कार्यकर्ताओं को दिल्ली वासियों के घर-घर भेज कर इस योजना के तहत रजिस्ट्रेशन करवा कर एक रजिस्ट्रेशन कार्ड सौंपा जा रहा है. इस बीच कई लोगों के मन में यह सवाल आ रहा है. क्या संजीवनी योजना में इलाज को लेकर किसी तरह की कोई लिमिट तय की गई है. जिस तरह से आयुष्मान कार्ड में लिमिट है.
यह भी पढ़ें: नए साल पर इस स्कीम शुरू करें निवेश, नौकरी छोड़ते वक्त जमा होगा करोड़ों का फंड
तो आपको बता दें ऐसा नहीं है. संजीवनी योजना में इलाज को लेकर कोई लिमिट तय नहीं की गई है. इतना ही नहीं इसमें लाभार्थियों के लिए कैटिगराइजेशन भी नहीं किया गया है. यानी किसी भी वर्ग किसी भी तबके से आने वाले 60 साल या उससे ऊपर के बुजुर्ग इस योजना में लाभ ले सकते हैं.
यह भी पढ़ें: PAN 2.0 कैसे अपने ईमेल पर पास सकते हैं आप? स्टेप बाय स्टेप जानिए पूरा प्रोसेस
आयुष्मान कार्ड में 5 लाख तक की लिमिट
भारत सरकार की ओर से देशभर में प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना चलाई जाती है. इसके लिए सरकार आयुष्मान कार्ड भी जारी करती है. आयुष्मान कार्ड पर योजना में रजिस्टर्ड किसी भी प्राइवेट और सरकारी अस्पताल में 5 लाख रुपये तक का फ्री इलाज करवाया जा सकता है. हालांकि आपको बता दें दिल्ली में यह योजना लागू नहीं है. दिल्ली वासियों को इस योजना का लाभ नहीं मिलता.
यह भी पढ़ें: रूम हीटर चलाते वक्त बरतें ये सावधानियां, नहीं तो हो जाएगा हादसा