Sanjivani Yojana vs Ayushman Bharat Yojana: दिल्ली में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं. चुनावों से पहले जनता को रिझाने के लिए दिल्ली सरकार धड़ाधड़ ऐलान कर रही है. अब दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार ने बुजुर्गों के लिए संजीवनी योजना का ऐलान किया है. इस योजना के तहत दिल्ली में रहने वाले 60 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्गों को मुफ्त इलाज मिल सकेगा.


दिल्ली में इस योजना को ऐसे समय पर लॉन्च किया गया है, जब केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना पहले से है. हालांकि, आप सरकार ने इस योजना को दिल्ली में लागू नहीं किया है, जिसको लेकर आम आदमी पार्टी और केंद्र सरकार के बीच आरोप-प्रत्यारोप भी होते रहे हैं. आम आदमी पार्टी का कहना है कि उसकी स्वास्थ्य योजनाएं आयुष्मान भारत योजना से बेहतर हैं. 


इसके बावजूद दिल्ली की जनता के मन में दोनों योजनाओं को लेकर भ्रम है. लोग जानना चाहते हैं कि उनके लिए कौन सी योजना बेहतर है? किस योजना के तहत उन्हें बेहतर स्वास्थ्य लाभ मिल सकेगा? दोनों योजनाओं के लिए उम्र की बाध्यता क्या है? क्या इन योजनाओं का लाभ प्राइवेट हॉस्पिटल में भी मिलेगा? किस योजना में कितने रुपये तक का इलाज हो सकेगा? आइए जानते हैं दोनों योजनाओं के बीच अंतर...


दिल्ली सरकार की संजीवनी योजना 
दिल्ली सरकार ने बुजुर्गों लिए संजीवनी योजना लॉन्च की है. इसके तहत बुजुर्गों को सरकारी व प्राइवेट हॉस्पिटल में मुफ्त इलाज मिलेगा. इस योजना के तहत डॉक्टरों के परामर्श शुल्क से लेकर दवाइयों का खर्चा भी दिल्ली सरकार वहन करेगी. 


योजना की खास बातें



  • दिल्ली सरकारी 60 साल से अधिक उम्र के सभी नागरिकों को इस योजना में शामिल करेगी. 

  • इस योजना के तहत सभी तरह के सरकारी व प्राइवेट अस्पतालों में इलाज होगा. 

  • योजना में शामिल होने के लिए आय की कोई बाध्यता नहीं है. यानी अमीर हो या गरीब, सभी योजना के दायरे में आएंगे. 

  • इस योजना के तहत इलाज के खर्च की भी कोई सीमा नहीं है, यानी जितना भी खर्च हो दिल्ली सरकार वहन करेगी. 


आयुष्मान भारत योजना 
केंद्र की मोदी सरकार ने देशवासियों के लिए इस स्वास्थ्य योजना को लॉन्च किया था. योजना का पूरा नाम आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री-जन आयोग्य योजना है. लोकसभा चुनाव के दौरान भारतीय जनता पार्टी ने इस योजना के तहत 70 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों को भी शामिल करने का ऐलान किया था. पहले यह योजना केवल गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले लोगों के लिए थी. इसी साल सितंबर महीने में इस योजना में 70 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों को शामिल किया गया. 


योजना की खास बातें 



  • 70 साल से अधिक उम्र के सभी बुजुर्गों को योजना का लाभ मिलेगा.

  • आयुष्मान भारत योजना में 70 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए आय की कोई बाध्यता नहीं है. गरीब हो या अमीर, सभी योजना के दायरे में आएंगे. 

  • योजना के तहत 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिल सकेगा.

  • 70 साल से अधिक उम्र वाले व्यक्तियों का गोल्डन कार्ड बनेगा. इस योजना में कैंसर, हार्ट डिसीज, किडनी, कोरोना, मोतियाबिंद जैसी बीमारियों को शामिल किया गया है. 

  • योजना का लाभ देश के 6 करोड़ बुजुर्गों को मिलेगा. 


ये भी पढ़ें - दिल्ली में नहीं बनता है आयुष्मान कार्ड, कैसे मुफ्त इलाज करवा सकते हैं लोग?