Satellite Based Toll System: दुनियाभर के तमाम देशों की तरह भारत में भी टेक्नोलॉजी के आने से काफी कुछ बदल है. पिछले कुछ सालों में चीजें इतनी आसान हो गई हैं कि आपको अब टोल प्लाजा पर लंबी कतारों में भी नहीं लगना होता है. कुछ ही मिनट में आपकी बारी आती है और कार पर लगे फास्टैग स्टीकर से आपको एंट्री मिल जाती है. यानी ना कैश की झंझट ना ही टोल प्लाजा पर कोई बहस... इसी बीच अब लोगों को इसमें और ज्यादा सहूलियत मिलने जा रही है. आने वाले कुछ महीनों में आपको टोल पर ब्रेक भी नहीं लगाना होगा और आपको एंट्री मिल जाएगी.
परिवहन मंत्री ने दी जानकारी
दरअसल केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने संसद में सैटेलाइट टोल सिस्टम को लेकर जानकारी दी, जिसमें उन्होंने दावा किया है कि आने वाले कुछ ही दिनों में ये सिस्टम लागू हो जाएगा. गडकरी ने अपने संबोधन में कहा, "सैटेलाइट बेस्ड सिस्टम को हम पूरे देश में लाएंगे. टोल नाका हटा देंगे, आपको कहीं रुकने की जरूरत नहीं पड़ेगी. आपकी नंबर प्लेट का फोटो निकल जाएगा. आप जहां से एंट्री करेंगे और जहां से बाहर निकलेंगे उतना ही टोल लगेगा और आपके बैंक अकाउंट से वो कट जाएगा. आपको कोई नहीं रोकेगा और कोई तकलीफ नहीं होगी."
कुछ ही दिनों में लागू हो सकती है व्यवस्था
परिवहन मंत्री ने ये भी बताया कि ऐसी व्यवस्था हम आचार संहिता लागू होने से पहले पूरे देशभर में लागू करने की कोशिश कर रहे हैं. यानी अगले कुछ ही दिनों में सैटेलाइट बेस्ड टोल सिस्टम देश में लागू हो सकता है. क्योंकि मार्च में लोकसभा चुनाव होने जा रहे हैं और उससे पहले चुनाव आयोग तारीखों का ऐलान करेगा. तारीखों के ऐलान के साथ ही आचार संहिता लागू हो जाएगी.
इस सैटेलाइट बेस्ड सिस्टम से आपकी कार के नंबर प्लेट की फोटो निकल जाएगी, जैसे ही आप किसी राज्य में टोल सीमा को क्रॉस करेंगे तो आपका टोल खुद ही कट जाएगा. इसके लिए आपको खाते को लिंक करना होगा, जैसे फास्टैग में बैलेंस डालते हैं. टोल प्लाजा पर आपकी कार को रुकने की जरूरत नहीं पड़ेगी और आपका सफर और ज्यादा आसान हो जाएगा.