SBI We Care Special Scheme: अगर आप सीनयर सिटिजन हैं और निवेश करने के लिए कोई विकल्प तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से एक खास योजना लॉन्च की गई है, सबसे दिलचस्प बात ये है कि एसबीआई ने अपनी इस योजना की डेडलाइन कई महीने आगे बढ़ा दी है. इस निवेश योजना का नाम एसबीआई वीकेयर है. इसमें निवेश करने की आखिरी तारीख पहले 31 मार्च तय की गई थी, जिसे बढ़ाकर अब 30 सितंबर 2024 तक कर दिया गया है. यानी आप इस योजना में अब सितंबर तक निवेश कर सकते हैं. 


काफी आकर्षक ब्याज दर
एसबीआई की वीकेयर स्कीम की सबसे खास बात ये है कि इसमें आकर्षक ब्याज दर दिया जा रहा है. इसमें सीनियर सिटिजंस को 7.50 का ब्याज मिल रहा है. वीकेयर एक एफडी है, जिसमें आप अपने रिटायरमेंट के पैसे को निवेश कर सकते हैं. इस योजना में सीनियर सिटिजन कम से कम पांच साल और ज्यादा से ज्यादा 10 साल तक निवेश कर सकते हैं. बाकी एफडी दरों के मुकाबले इस बचत योजना में ज्यादा ब्याज मिल रहा है, यही वजह है कि ये एफडी स्कीम काफी पसंद की जा रही है. 


मैच्योरिटी के बाद करा सकते हैं रिन्यू
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से ऐसी कई योजनाओं की डेडलाइन बढ़ाई जाती है, जिनकी पॉपुलैरिटी काफी ज्यादा होती है. इस खाते को मैच्योरिटी के बाद आप रिन्यू भी करवा सकते हैं. यानी अगर आपने 10 साल के लिए अच्छा पैसा इसमें जमा कराया है तो आपको ब्याज से ही लाखों रुपये मिल जाएंगे. इसके बाद आप ब्याज के पैसे को अपने खर्च के लिए अलग निकालकर फिर से इसी खाते को रिन्यू कर सकते हैं. इसी तरह आपका पैसा आपको कमाई करके देता रहेगा. 


अब आपके परिवार में भी कोई बुजुर्ग है और वो हाल ही में रिटायर हुए हैं तो आप उन्हें एसबीआई की इस स्कीम के बारे में बता सकते हैं. जिससे वो सुरक्षित तरीके से अपना पैसा इनवेस्ट कर सकते हैं. 


ये भी पढ़ें - Adventure Sports: पैराग्लाइडिंग करते हुए महिला की हुई मौत, जानें एडवेंचर स्पोर्ट्स में कैसे मिलता है इंश्योरेंस