रिश्ता जोड़ने के बहाने भी रुपये लूट रहे हैं स्कैमर्स, ऐसे 'रिश्तेदारों' से हमेशा रहें सावधान
Cyber Fraud Safety Tips: टेक्नोलॉजी का गलत इस्तेमाल कर खूब ठगी हो रही है. तो अब रिश्तेदार बनकर भी लोगों के को लूटा जा रहा है. जानें कैसे आप बचा सकते हैं खुद को इस फ्रॉड से.
Cyber Fraud Safety Tips: जैसे-जैसे टेक्नोलॉजी अपना दायरा फैलती जा रही हैं. लोगों की जिंदगी आसान होती जा रही हैं. पहले जहां बहुत से कामों को करने में काफी समय ज्यादा था. अब टेक्नोलॉजी की मदद से वह बड़ी आसानी के साथ काफी जल्दी पूरे हो जाते हैं. लेकिन जहां टेक्नोलॉजी में काम आसान किये हैं. वहीं लोगों की मुश्किलें भी बढ़ा दी हैं.
बढ़ती टेक्नोलॉजी ने अब ठगों का भी काम आसान कर दिया है. अब लोगों के साथ फ्रॉड के नए-नए तरीके आ चुके हैं. पिछले कुछ दिनों से डिजिटल अरेस्ट की कई खबरें सोशल मीडिया पर छाई रहीं है. जहां लोगों को उनके घर में बंधक बनाकर उनसे लाखों करोड़ों लूट लिए गए हैं. तो अब रिश्तेदार बनकर भी लोगों के साथ ठगी हो रही है. जानें कैसे आप बचा सकते हैं खुद को इस फ्रॉड से.
रिश्तेदार बन लूट रहे हैं ठग
टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके लोगों के साथ अब स्कैमर्स खूब ठगी कर रहे हैं. ठगों ने अब लोगों को लूटने का नया तरीका अपना लिया है. वह रिश्तेदार बनकर लोगों के साथ ठगी को अंजाम दे रहे हैं. ठग अनजाने नंबर से आपको व्हाट्सएप पर मैसेज करते हैं और कहते हैं. यह उनका नया कांटेक्ट नंबर है उनका फोन खराब हो गया है.
यह भी पढ़ें: अप्लाई करने के बाद भी नहीं आ रहा PAN 2.0, जानें कैसे चेक करें इसका स्टेटस
इसके बाद वह आपसे कहते हैं कि उन्हें कुछ भुगतान करना है. लेकिन उनका अकाउंट चल नहीं रहा है, ऐसे में आप उन्हें पैसे भेज दीजिए बाद में वह आपके पैसे वापस कर देंगे. अगर आप ठगों की इन बातों में आ जाते हैं. तो आपके पैसे डूब सकते हैं. इसलिए पहले पूरी तरह वेरिफाई कर लें वह रिश्तेदार वाकई में वही है जो वह कह रहा है.
यह भी पढ़ें: क्या है यूपीआई 123पे, बिना इंटरनेट यह कैसे करता है काम?
मैट्रिमोनियल साइट्स पर भी हो रही है ठगी
आज के दौर में लगभग हर चीज ऑनलाइन हो चुकी है. तो लोग रिश्ते भी ऑनलाइन नहीं जोड़ने लग गए हैं. लोग अब डेटिंग के लिए भी ऑनलाइन एप्स का इस्तेमाल करते हैं. तो शादी के लिए मैट्रिमोनियल साइट्स का काफी इस्तेमाल हो रहा है. इसमें बहुत से लोगों की ठगने की नीयत से भी आते हैं. जो पहले आपसे प्यार भरी बातें करते हैं. और फिर जल्दी आपसे रिश्ता जोड़ने लग जाते हैं. आपसे कमिटमेंट कर देते हैं. और फिर बाद में किसी जरूरी काम का कहकर आपसे पैसे मांगने लगते हैं. ऐसे किसी रिश्तेदार पर आपने पैसे दे दिए तो आपके पैसे वापस नहीं मिलेंगे. इन साइट्स का इस्तेमाल करते वक्त खास तौर पर ध्यान रखें इन बातों को.
यह भी पढ़ें: ट्रेन में बैठे-बैठे कैसे ऑर्डर कर सकते हैं खाना? बड़े काम के हैं ये टिप्स