मोदी सरकार के इस मंत्रालय के नाम पर निकली फर्जी भर्ती, गलती से भी न कर देना अप्लाई
Fraud Job Offer: स्कैमर्स ने लोगों को ठगने के नए-नए तरीके खोजने शुरू कर दिए हैं. अब ठगों ने मोदी सरकार के एक मंत्रालय के नाम पर फर्जी भर्ती निकाल दी है.

केंद्र सरकार के एक मंत्रालय के नाम पर भर्तियां (नौकरियां) निकालने संबंधी धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. 'राष्ट्रीय ग्रामीण विकास एवं मनोरंजन मिशन' (एनआरडीआरएम) नामक एक संगठन ने केंद्र सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय में नौकरी के विज्ञापन जारी कर दिए. केंद्रीय मंत्रालय के समक्ष मामला आने पर स्वयं मंत्रालय ने इसे धोखाधड़ी बताया है. इसके साथ ही केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय ने चेतावनी जारी करते हुए लोगों को सतर्क रहने को कहा है.
मंत्रालय ने दी यह जानकारी
केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय का कहना है कि वे आम जनता का ध्यान इस संगठन द्वारा दिए गए धोखाधड़ी वाले विज्ञापनों की ओर आकर्षित करना चाहते हैं. यह संगठन धोखे से कथित तौर पर मंत्रालय के नाम पर भर्ती कर रहा है. मंत्रालय के मुताबिक, 'राष्ट्रीय ग्रामीण विकास एवं मनोरंजन मिशन' (एनआरडीआरएम) का दावा है कि उसका कार्यालय नई दिल्ली-110001 स्थित डॉ. राजेंद्र प्रसाद रोड पर है.
फर्जी विज्ञापन देने वालों ने किया यह दावा
नई दिल्ली स्थित राजेंद्र प्रसाद रोड पर केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालय हैं. केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय भी यहीं पर है. इस संगठन ने अपनी वेबसाइट का पता भी आवेदनकर्ताओं के लिए जारी किया है. इस फर्जी संगठन ने दावा किया है कि वह ग्रामीण विकास मंत्रालय के अधिकार क्षेत्र में काम करता है. इस पर स्थिति स्पष्ट करते हुए ग्रामीण विकास मंत्रालय ने कहा है कि भर्ती का विज्ञापन देने वाला यह संगठन केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय (एमओआरडी), भारत सरकार के अधिकार क्षेत्र के तहत काम नहीं करता है.
मंत्रालय ने ऐसे किया अलर्ट
मंत्रालय का कहना है, "आम जनता को चेतावनी दी जाती है कि 'राष्ट्रीय ग्रामीण विकास एवं मनोरंजन मिशन-एनआरडीआरएम' द्वारा की गई कोई भी भर्ती गतिविधि, जो कथित रूप से इस मंत्रालय या इसके अधिकारियों के नाम पर की जाती है, उसे धोखाधड़ी माना जा सकता है और उसका कोई समर्थन नहीं है." ग्रामीण विकास मंत्रालय का यह भी कहना है, "वह अपनी भर्ती प्रक्रिया के किसी भी चरण में कोई शुल्क या अन्य शुल्क नहीं लेता है या आवेदकों के बैंक खातों की जानकारी नहीं मांगता है. साथ ही इस विभाग में भर्ती की जानकारी इसकी आधिकारिक वेबसाइट यानी rural.gov.in पर उपयुक्त रूप से पोस्ट की जाती है."
यह भी पढ़ें: आप भी हो गए हैं डिजिटल अरेस्ट तो इस नंबर पर तुरंत करें कॉल? पूरा पैसा आएगा वापस
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

