Schemes For Womens: देश में केंद्र सरकार और राज्य सरकारें महिलाओं के लिए कई योजनाएं चला रही हैं. इस साल केन्द्र सरकार के अलावा राज्य सरकारों ने कई योजनाएं शुरू की है. इन योजनाओं का लाभ उठाकर महिलाएं आत्मनिर्भर बनने की राह पर अग्रसर हैं. बहरहाल आज हम नजर डालेंगे उन तमाम योजनाओं पर जो इस साल महिलाओं के लिए वरदान बनकर आई.


माझी लाडकी बहीण योजना


माझी लाडकी बहीण योजना का संचालन महाराष्ट्र सरकार करती है. इसके लिए आप नवंबर 2024 तक आवेदन कर सकते हैं। इस योजना के तहत महाराष्ट्र की महिलाओ को हर महीने 1500 रूपए दिए जाएंगे. इसके लिए महिलाओं की उम्र 21 साल से 65 तक की होनी चाहिए. इस योजना के लिए आप ऑनलाइन कर सकते हैं. इस योजना का लाभ सभी विवाहित, अविवाहित, तलाकशुदा और निराश्रित महिलाएं उठा सकती हैं.


ये भी पढ़ें: EPFO पर शख्स ने लगाया आरोप, जानें क्यों बार-बार रिजेक्ट हो जाते हैं क्लेम


सुभद्रा योजना


इस फेहरिस्त में दूसरा नाम सुभद्रा योजना का है. ओडिशा सरकार से इस योजना को मंजूरी मिल गई है. इस योजना के तहत सरकार सालाना महिलाओं को 10 हजार रुपये देगी. ये राशि दो किस्तों में दी जाएगी. इसके अलावा पांच साल बाद हर लाभ पाने वाली महिला को 50 हजार तक दिए जाएंगे. इस राशि को सीधे महिलाओं के लिंक्ड बैंक अकाउंट में भेजा जाएगा, इसके तहत सुभद्रा डेबिट कार्ड भी उपलब्ध कराया जाएगा. इसमें 21 साल से 60 साल की महिलाएं अप्लाई कर सकती हैं.


ये भी पढ़ें: पीएम आवास योजना में आवेदन के बाद यहां चेक करें अपना नाम, मिलेगी हर जानकारी


महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट स्कीम


इस स्कीम को लाने का उद्देश्य महिलाओं में बचत की आदत को विकसित करना था. इस योजना के तहत महिलाएं 1,000 से 2 लाख तक पैसा जमा कर सकती हैं. इस राशि पर सरकार 7.5 फीसदी (15 हजार)दर से सालाना ब्याज देती है. महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट स्कीम का मेच्योरिटी पीरियड 2 साल रखा गया है. इस योजना के तहत कोई भी महिला अपना खाता खुलवा सकती है.


ये भी पढ़ें: जींद और सोनीपत के बीच चलेगी देश की पहली हाइड्रोजन ट्रेन, RDSO ने जारी की पहली तस्वीर