Chip Shortage: इस कारण नहीं आया आपका डीएल और आरसी, चालान से बचने के लिए डाउनलोड करें 2 ऐप
Semiconductor Shortage: बाजार फिर से चिप की कमी की समस्या से जूझ रहा है. चिप की होने से स्मार्ट कार्ड इश्यू नहीं हो पा रहे हैं, जिससे डीएल और आरसी पर सबसे ज्यादा असर हो रहा है...
चिप यानी सेमीकंडक्टर की कमी से एक बार फिर दिक्कतें सामने आने लगी हैं. पिछले साल चिप शॉर्टेज से कई इंडस्ट्री पर बुरा असर पड़ा था. खासकर ऑटो इंडस्ट्री तो बहुत ज्यादा प्रभावित हो गई थी और गाड़ियों की डिलीवरी में आई देरी अब तक दूर नहीं हो पाई है. अब माइक्रोचिप की कमी से नई समस्याएं सामने आने लग गई हैं.
सबसे ज्यादा डीएल और आरसी पर असर
ईटी की एक हालिया खबर के अनुसार, माइक्रोचिप की कमी होने से स्मार्टकार्ड जारी करने में दिक्कतें आ रही हैं. इससे सबसे ज्यादा असर ड्राइविंग लाइसेंस और वाहनों के रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट यानी आरसी के मामले में हो रहा है. इससे नई गाड़ियों के मालिकों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कुछ राज्यों में तो स्मार्ट कार्ड की कमी से डीएल व आरसी इश्यू करने में ज्यादा दिक्कतें आ रही हैं.
सारे स्मार्ट कार्ड में यूज होते हैं चिप
खबर के अनुसार, महाराष्ट्र में स्मार्ट कार्ड का टेंडर मणिपाल टेक्नोलॉजीज को दिया गया है. जितने भी स्मार्ट कार्ड होते हैं, सभी में माइक्रोचिप का इस्तेमाल होता है. सभी बैंकों के एटीएम कार्ड से लेकर डेबिट कार्ड तक अब चिप बेस्ड हो चुके हैं. इसी तरह अब ड्राइविंग लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट भी स्मार्ट होने लगे हैं, और इनमें भी चिप का इस्तेमाल होता है.
2-3 महीने तक रह सकती है परेशानी
इंडस्ट्री से जुड़े लोगों के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया है कि अगले दो से तीन महीने में यह संकट कुछ कम हो सकता है. इंडस्ट्री के जानकारों का कहना है कि जल्दी ही नए सप्लायर ऑन-बोर्ड किए जाएंगे. नए सप्लायर आने से चिप बेस्ड स्मार्ट कार्ड की कमी दूर हो सकती है और डीएलसे लेकर आरसी जारी करने में तेजी आ सकती है.
सरकार को करना पड़ा हस्तक्षेप
पिछले साल चिप शॉर्टेज से एक तरफ गाड़ियों की डिलीवरी प्रभावित हुई थी, तो दूसरी ओर बैंकों का काम-काज प्रभावित होने लगा था. हाई-एंड गाड़ियों में बड़े स्तर पर चिप का इस्तेमाल होता है. यह संकट अभी भी पूरी तरह से दूर नहीं हो पाया है. वहीं बैंक चिप की कमी से क्रेडिट कार्ड व डेबिट कार्ड जारी नहीं कर पा रहे थे. हालांकि बाद में सरकार के दखल से इसमें सुधार आ गया.
बड़े काम के हैं ये दो ऐप
अगर आपने भी हाल-फिलहाल में डीएल के लिए अप्लाई किया है या नई गाड़ी ली है, तो निश्चित ही चिप की कमी के कारण पैदा हुए संकट से आप प्रभावित हुए होंगे. डीएल या आरसी समय पर नहीं आने से गाड़ी चलाने में दिक्कतें आती हैं, क्योंकि इनके कारण आपका चालान हो सकता है. ऐसी स्थिति से बचने के लिए आप डिजिलॉकर या एमपरिवहन की मदद ले सकते हैं. डिजिलॉकर और एमपरिवहन ऐप में डिजिटल फॉर्मेट में डीएल व आरसी को रखा जा सकता है.
ये भी पढ़ें: क्या बारिश में धुल जाएगी बाजार की रिकॉर्ड रैली? जानें इस सप्ताह कैसी रहेगी चाल