Senior Citizens Savings Scheme: आज के दौर में बहुत से लोग बचत योजनाओं में निवेश करते हैं. बहुत से लोग रिटायरमेंट के बाद मिले पैसों केो अलग-अलग जगह निवेश कर देते हैं. ताकि उन्हें  किसी के ऊपर निर्भर न रहना पड़े. और अच्छे से जिंदगी का गुजारा होता रहे. आजकल इसके लिए बहुत सी स्कीमें हैं. जिनमें निवेश किया जा सकता है. लेकिन बहुत से लोग आजकल इस तरह की स्कीम में निवेश करना चाहते हैं.


जिनमें उन्हें अच्छा रिटर्न मिल सके. अगर आप भी रिटायरमेंट के बाद ऐसी ही किसी स्कीम में निवेश करने की सोच रहे हैं. तो फिर आपके लिए पोस्ट ऑफिस की  सीनियर सिटिजन सेविंग्‍स स्‍कीम बेहद काम की साबित हो सकती है. क्या है इस स्कीम के लिए पात्रताएं. और कैसे कर सकते हैं आवेदन. चलिए बताते हैं. 


यह लोग कर सकते हैं स्कीम में आवेदन


सीनियर सिटिजन सेविंग्‍स स्‍कीम खासतौर पर वरिष्ठ नागरिकों के लिए लाई है. पोस्ट ऑफिस की इस में निवेश करके  वरिष्ठ नागरिक अच्छा रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं. स्कीम में निवेश करने के लिए आवेदक की उम्र कम से कम 60 साल होनी चाहिए. लेकिन अगर कोई सरकारी कर्मचारी 50 साल या उससे ज्यादा की उम्र में वॉलंटरी रिटायरमेंट यानी VRS लिया है. तो वही भी इस स्कीम में निवेश कर सकता है. 


कितना पैसा इनवेस्ट कर सकते हैं? 


सीनियर सिटिजन सेविंग्‍स स्‍कीम में इन्वेस्टमेंट करने की मिनिमम लिमिट 1000 रुपये है. तो वहीं मैक्सिमम लिमिट 30 लाख रुपये है. बता दें पहले इस योजना में निवेश करने की लिमिट 15 लाख रुपये तक ही फिक्सड थी. और कोई भी व्यक्ति एक लाख से कम रुपए की रकम जमा करके इसमें खाता खुलवाना चाहता है. 


तो वह कैश रुपये भी जमा कर सकता है. लेकिन अगर कोई भी ₹100000 से ज्यादा रुपये की रकम जमा करना चाहता है. तो फिर उसे चेक ही देना होगा. योजना में दो लोग भी खाता खुलवा सकते हैं. लेकिन दोनों का टोटल अमाउंट 30 लाख से ज्यादा नहीं होना चाहिए.  


8.2% की है ब्याज दर


सीनियर सिटिजन सेविंग्‍स स्‍कीम में निवेश करने पर आपको अच्छा खासा ब्याज भी मिलता है. फिलहाल इस योजना में ब्याज दर 8.2 फीसदी है. यह स्कीम 5 साल के बाद में मैच्योर हो जाती हैं. लेकिन अगर कोई चाहे तो उसे 3 साल के लिए और बना सकता है. स्कीम में आपको इनकम टैक्स की धारा 80c के तहत डेढ़ लाख रुपये तक की टैक्स छूट भी मिलती है. 


कैसे करें आवेदन?


सीनियर सिटिजन सेविंग्‍स स्‍कीम में आवेदन करने के लिए कोई भी अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस जा सकता है. वहां जाकर योजना से जुड़ा फार्म हासिल करना होता है. उसमें पूरी जानकारी भरने के साथ संबधित दस्तावेज भी जमा करने होते हैं. 


यह भी पढ़ें: भारत में यहां जाने के लिए मिलती है सबसे सस्ती फ्लाइट, इतनी देर का है सफर