महाकुंभ में फिर आ रहा शाही स्नान, जानें किस घाट पर स्नान करना है सबसे ज्यादा सेफ
Maha kumbh 2025: बताते चलें कि कुंभ में चौथा शाही स्नान 2 फरवरी को हो चुका है, ऐसे में अगला शाही स्नान कुंभ में कल यानी की 12 फरवरी को माघ पूर्णिमा पर होने जा रहा है.

Mahakumbh Shahi Snan: महाकुंभ की शुरुआत 13 जनवरी से उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में हो चुकी है. रोजाना हजारों लोग कुंभ में आकर आस्था की डुबकी लगा रहे हैं. ऐसे में कुंभ में मची भगदड़ और उसमें मारे गए लोगों के बारे में जानकर आप भी हैरान रह गए होंगे. ध्यान रहे जिस दिन खास स्नान होता है उस दिन कुंभ में आम दिन के मुकाबले ज्यादा भीड़ पहुंचती है, इसलिए आज हम आपको बताएंगे कि आने वाले शाही स्नान पर आप कौन से घाट पर स्नान करें, जिससे आप सुरक्षित रहेंगे. बताते चलें कि कुंभ में चौथा शाही स्नान 2 फरवरी को हो चुका है, ऐसे में अगला शाही स्नान कुंभ में कल यानी की 12 फरवरी को माघ पूर्णिमा पर होने जा रहा है. जबकि आखिरी शाही स्नान 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के मौके पर किया जाएगा.
किस घाट पर स्नान करना रहेगा सुरक्षित
आपको बता दें कि शाही स्नान के लिए कुंभ के पांच घाटों पर पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था की गई है. जिनमें संगम क्षेत्र, अरैल घाट, दशाश्वमेध घाट, राम घाट, और हनुमान घाट शामिल हैं. आप शाही स्नान के लिए इन घाटों का रुख कर सकते हैं और इन पर स्नान करने का अपना ही धार्मिक महत्व है. लेकिन याद रहे कि स्नान करने के लिए किसी भी घाट पर जाने से पहले प्रशासन की गाइड लाइन का पालन जरूर करें. दिशा निर्देशों का पालन करके ही आप सुरक्षित स्नान कर सकते हैं. हालांकि आप अपनी सुविधा के अनुसार किसी भी घाट पर स्नान कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: कश्मीर में भारी बर्फबारी के बीच भी फर्राटा भरेगी वंदे भारत एक्सप्रेस, शीशे पर लगाई गई ये खास चीज
इन घाटों पर भी कर सकते हैं स्नान
इसके अलावा आप त्रिवेणी घाट पर स्नान कर सकते हैं. यह घाट कुंभ मेले का मुख्य आकर्षण है, जहां गंगा, यमुना और सरस्वती नदियों का संगम होता है. अरैल घाट पर भी स्नान करने का अपना महत्व है. यह घाट कुंभ मेले के दौरान स्नान करने के लिए एक लोकप्रिय स्थान है. इसके अलावा लाल घाट पर भी स्नान करने की सुविधा है. यह घाट भी कुंभ मेले में स्थित है, जहां श्रद्धालु स्नान करने के लिए आते हैं.
यह भी पढ़ें: फिल्मों में रोल दिलाने के नाम पर भी स्कैमर्स बना रहे शिकार, जानें इनके झांसे से कैसे बचें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
