Railway Sign Boards: यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे की बड़ी पहल, देशभर के स्टेशनों पर लगेंगे एक जैसे साइन बोर्ड
Indian Railway Sign Boards: अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत यह काम किया जा रहा है. एक जैसे साइन बोर्ड लगने के बाद यात्रियों को इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा.
Amrit Bharat Station Scheme: भारतीय रेलवे 'अमृत भारत स्टेशन योजना' (Amrit Bharat Station Scheme) के तहत पूरे देश में 1275 स्टेशनों का पुनर्विकास कर रही है. इसी के तहत सभी स्टेशनों पर एक समान साइन लगाने की तैयारी की जा रही है. इसे लेकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि रेलवे स्टेशनों के साइन बोर्ड को मॉडर्न किया जाएगा. भारतीय रेलवे मॉडर्न स्टैंडर्ड साइन के तहत काम करेगा, जो दिव्यांग फ्रेंडली होगा. उन्होंने कहा कि भारतीय रेल नेटवर्क के पास दुनिया में सबसे ज्यादा स्टेशन हैं. उन्होंने कहा कि यात्रियों की सुविधा को देखते हुए सभी स्टेशनों पर स्टैंडर्ड साइन लगाया जाएगा, ताकि यात्रियों को परेशानी न हो.
दिव्यांगों के लिए होगी विशेष सुविधा
रेल मंत्रालय ने अपने बयान में कहा कि भारतीय रेलवे के स्टेशनों पर स्टैंडर्ड साइन बोर्ड पर सरल और आसान दिखने वाले फॉन्ट और रंग को प्रायोरिटी दी गई है. मंत्रालय के अनुसार इसे सिनियर सिटिजन, महिलाओं, बच्चों और दिव्यांगजन सहित सभी यात्रियों को ध्यान में रखकर बनाया गया है. इसमें कहा गया है कि साइन का रंग, फॉन्ट का साइज को स्टैन्डर्डाइज्ड किया जाएगा.
अमृतकाल भारत स्टेशन स्कीम क्या है?
अमृतकाल भारत स्टेशन स्कीम के माध्यम से महिला और दिव्यांग लोगों को विशेष सुविधा दी जाएगी. इसे ध्यान में रखते हुए रेलवे स्टेशनों पर पर्याप्त वाशरूम का निर्माण कराया जाना है, जो स्टेशन से आसानी से दिखाई देगा. इस योजना के तहत यात्रियों को कई प्रकार की सुविधा दी जाएगी. इसके तहत मॉडर्न प्लेटफॉर्म का निर्माण कराया जाना है, जिसकी लंबाई 600 मीटर होगी. इसके अलावा स्टेशनों पर सभी यात्रियों के लिए फ्री वाई-फाई की सुविधा दी जाएगी. इस योजना के तहत बिना गिट्टी वाले ट्रैक, 5G कनेक्टिविटी सहित कई चीजों का विकास किया जाना है. इस योजना के तहत स्टेशन को मॉडर्न बनाने का कार्य 2 साल के अंदर ही पूरा किया जाएगा.