Indian Railway: 2023 तक रेल नेटवर्क से जुड़ सकता है सिक्किम, रेल लाइन बिछने से ये होंगे फायदे
सिक्किम राज्य को जोड़ने के लिए रेलवे सेवोक-रंगपो प्रोजेक्ट पर काम कर रही है। ये आधा पूरा हो चुका है। हम आपको बता रहे हैं कि आम आदमी से लेकर भारतीय सेना तक के लिए यह प्रोजेक्ट कितना फायदेमंद रहेगा.
Sevoke-Rangpo Railway Project Status: हिमालय के क्षेत्र में बसा सिक्किम राज्य को 2023 में भारतीय रेल नेटवर्क से जुड़ने की संभावना तेज होती जा रही है। क्योंकि सेवोक-रंगपो रेलवे लाइन की परियोजना परवान चढ़ने लगी है। रेलवे का यह महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट लगभग आधा पूरा हो चुका है। इस रेलवे लाइन से जहां टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा।
वहीं सिक्किम की अर्थव्यवस्था को बूस्ट कर देगा। इतना ही नहीं, इस रेलवे लाइन के बिछने से आम आदमी से लेकर भारतीय सेना को लाभ मिलेगा। इस क्षेत्र में रेलवे लाइन न होने के चलते अब तक यातायात के अन्य साधनों से यात्रा करनी पड़ती है। जबकि यह राज्य अंतरराष्ट्रीय सीमा से जुड़ा हुआ है।
भारत के सिक्किम राज्य की सीमा चीन अधिकृत तिब्बत, नेपाल और भूटान से लगती है। बारिश के दिनों में जब भूस्खलन होता है तो कई दिनों तक मुख्य राजमार्ग बाधित हो जाता है। कई दिनों तक लोग अपने वाहनों के लेकर सड़कों पर मार्ग खुलने का इंतजार करते हैं।
इसी समस्या का हल करने के लिए रेलवे ने सेवोक-रंगपो रेलवे लाइन प्रोजेक्ट शुरू किया। यह रेलवे लाइन चालू होते ही सिक्कम राज्य भारतीय रेल के नेटवर्क से जुड़ जाएगा। अभी तक सिक्किम पहुंचने के लिए पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी या जलपाईगुड़ी रेलवे स्टेशन से अन्य साधन पकड़ने पड़ते थे।
सड़क मार्ग से यात्रा करने के साधन भी सीमित थे और अगर भूस्खलन हो जाए तो यातायात महीनों तक प्रभावित रहता है। इस रेल लाइन के शुरू होने से जहां वाणिज्यिक गतिविधियां बढ़ेंगी। वहीं टूरिज्म और ट्रांसपोर्टेशन को भी बढ़ावा मिलेगा। जो सिक्किम राज्य में अर्थव्यवस्था को मजबूत करेगा और रोजगार को बढ़ाएगा।
इतना पूरा हो चुका है प्रोजेक्ट
रेल मंत्रालय ने सेवोक-रंगपो प्रोजेक्ट के स्टेटस की जानकारी दी है। मंत्रालय के मुताबिक इस रेलवे लाइन पर 14 मेन टनल 13 बड़े ब्रिज बनाए जा रहे हैं। टनल का काम 55 प्रतिशत पूरा हो चुका है। जबकि ब्रिज का काम 40 प्रतिशत पूरा हुआ है। इस प्रोजेक्ट के पूरा होने पर सिक्कम राज्य रेल नेटवर्क से जुड़ जाएगा।
ये भी पढ़ें-
Railway News: बड़ी खूबसूरत है दार्जिलिंग हिमालयन रेल यात्रा, टॉय ट्रेन की तस्वीरों से लें इसका आनंद