Sim Card Fraud: पिछले कुछ सालों से दुनिया में डिजिटाइजेशन को खूब बढ़ावा मिला है. लगभग सभी चीजें ऑनलाइन होने लगीं हैं. फिर चाहे वह शॉपिंग करना हो, खाना मंगाना हो, ट्रैवल के लिए कैब बुक करनी हो या एसी ठीक करवाने के लिए टेक्नीशियन बुलाना हो. अब आप सारी यह सारे ही काम ऑनलाइन डिजिटली अपने घर बैठे फोन के जरिए ही कर सकते हैं. लेकिन जहां डिजिटाइजेशन की वजह से लोगों का काम आसान हुआ है.


तो वहीं साइबर ठगों को भी डिजिटाइजेशन की वजह से काफी फायदा हुआ है. पिछले कुछ समय से साइबर ठगी की घटनाएं खूब देखने को मिल रहे हैं. अब जिस सिम के जरिए लोग एक दूसरे से बात करते हैं. उसी सिम से लोगों के साथ फ्रॉड को भी अंजाम दिया जा रहा है. इस तरह के जालसाजों से बचने के लिए इन चीजों का रखें ध्यान. 


सिम कार्ड हैक करके ठगी


पिछले कुछ अरसे से देखा जाए तो साइबर ठगी के बहुत सारे मामले सामने आए हैं. साइबर ठग लोगों के साथ फ्रॉड करने के लिए अलग-अलग तरीके ईजाद करते रहते हैं. अब ठगों ने लोगों के साथ स्कैम करने के लिए एक नया तरीका खोजा है. इस तरीके में वह लोगों के साथ सिम कार्ड से ठगी को अंजाम दे रहे हैं. लोगों के सिम कार्ड को हैक करके ठग उनके फोन पर अपना कब्जा कर लेते हैं और उसके बाद फोन में मौजूद तमाम  जानकारी उन तक पहुंच जाती है. 


यह भी पढे़ं: ठंड के मौसम में रूम हीटर का इस्तेमाल करते वक्त रखें इन बातों का ध्यान, नहीं तो हो जाएगा हादसा


इस तरह कर रहे सिम हैक


साइबर ठग पहले लोगों को उनके फोन नंबर पर एक मैसेज भेजते हैं. जिसमें एक लिंक दिया गया होता है. उस मैसेज में लोगों को लुभावने ऑफर या कोई ऐसी बातें होती हैं. जिनमें लोग ट्रैप हो जाते हैं. लिंक पर क्लिक करते ही फोन में एक स्पाइवेयर इंस्टॉल हो जाता है. इसके बाद फोन की पूरी जानकारी हैकर के पास पहुंच जाती है. वह आपके फोटो आपका सोशल मीडिया अकाउंट, आपके पासवर्ड, आपके बैंक अकाउंट डिटेल्स, सभी चीजों पर नियंत्रण पा लेता है. 


यह भी पढे़ं: राशन कार्ड धारकों को 450 रुपये में कैसे मिलेगा गैस सिलेंडर, कैसे करना होगा अप्लाई?


इस तरह बचें


साइबर ठगी से खुद को बचाने के लिए हमेशा आपको सूझबूझ का सहारा लेना होता है. अगर आपके फोन पर किसी भी अननोन नंबर से किसी तरह का कोई लिंक आता है. तो कभी भी उस लिंक पर क्लिक न करें. क्योंकि कभी भी ना तो बैंक अधिकारी आपको मैसेज पर इस तरह का कोई लिंक भेजता है. ना ही कोई अन्य विभाग. इसलिए इन बातों का खास ध्यान रखें. 


यह भी पढ़ें: जरा सी गलती और बैंक अकाउंट हो जाएगा खाली, ऑनलाइन शॉपिंग करते वक्त इन बातों का रखें ध्यान