कौन-सा फ्रिज आपके घर के लिए रहेगा सही, सिंगल डोर, डबल डोर या ट्रिपल डोर?
Refrigerator Buying Tips: सिंगल डोर फ्रिज, डबल डोर फ्रिज और ट्रिपल डोर फ्रिज. लोग जरूरत और बजट के हिसाब से फ्रिज खरीदते हैं. आज हम आपको बताएंगे आपके घर के लिए कौन सा फ्रिज सही रहेगा.
Refrigerator Buying Tips: 1913 में पहली बार घरों में इस्तेमाल किए जाने वाले फ्रिज बनना शुरू हुए थे. भारत में पहला फ्रिज साल 1958 में गोदरेज कंपनी ने लांच किया था. अब फ्रिज किसी भी घर का एक अहम हिस्सा बन चुके हैं. फ्रिज एक नहीं बल्कि कई कामों के इस्तेमाल में आता है.
बाजार में तरह-तरह के फ्रिज मिलते हैं. सिंगल डोर फ्रिज, डबल डोर फ्रिज और ट्रिपल डोर फ्रिज. लोग अपनी जरूरत के हिसाब से और अपने बजट के हिसाब से फ्रिज खरीदते हैं. आज हम आपको बताएंगे आपके घर के लिए कौन सा फ्रिज सही रहेगा सिंगल डोर, डबल डोर या फिर ट्रिपल डोर. तो चलिए फिर जानते हैं.
सिंगल डोर फ्रिज
फ्रिज लीटर के हिसाब से मार्केट में आते हैं. सिंगल डोर फ्रिज की बात की जाए तो यह 160 लीटर से लेकर 210 लीटर तक के बीच में आते हैं. सिंगल डोर फ्रिज में सिर्फ एक ही बॉक्स होता है यानी कहें तो उसे खोलने के लिए सिर्फ एक ही दरवाजा होता है. उसी में आपका डीप फ्रीजर और आइस बॉक्स फिट होता है. अगर किसी का परिवार बेहद छोटा है यानी दो या तीन सदस्य हैं. तो उसके लिए सिंगल डोर फ्रिज बेस्ट रहेगा. यह सस्ता भी मिल जाता है और यह घर में ज्यादा जगह भी नहीं घेरता. इसके साथ ही इसकी बिजली खपत भी कम होती है.
डबल डोर फ्रिज
डबल डोर फ्रिज 220 लीटर से लेकर 500 लीटर तक में आते हैं. डबल डोर फ्रिज में दो दरवाजे होते हैं. जिसमें पहले में फ्रीजर में तो दूसरे आप सब्जी और खाना वगैरह रख सकते हैं. डबल डोर फ्रिज की बात की जाए तो यह ज्यादा क्षमता के साथ आते हैं. यानी आप इनमें कई दिनों तक खाना स्टोर कर सकते हैं. इसके साथ इसमें स्पेस भी ज्यादा होता है यानी आप ज्यादा लोगों के लिए खाना और सब्जी वगैरह और भी फूड आइटम्स रख सकते हैं. अगर किसी की फैमिली में 4 से 5 लोग हैं. तो उनके लिए डबल डोर फ्रिज ही बेहतर होगा.
ट्रिपल डोर फ्रिज
ट्रिपल डोर फ्रिज भी 250 लीटर से लेकर 500 लीटर और उससे ज्यादा की रेंज में आते हैं. इनमें तीन दरवाजे होते हैं. ऊपर के दरवाजे में जहां डीप फ्रीजर होता है. तो वहीं बीच के दरवाजे में खाना, सब्जी और अन्य फूड आइटम्स रखते हैं. नीचे तीसरी दरवाजे में सब्जियां स्टोर कर सकते हैं. इसके अंदर आपको काफी एक्स्ट्रा स्पेस मिल जाता है. और खाने को अलग-अलग हिसाब से रखने की जगह मिल जाती है. अगर आपकी फैमिली में सात-आठ लोग हैं. तो आप ट्रिपल डोर फ्रिज के लिए जा सकते हैं. बता दें कि सिंगल डोर और डबल डोर फ्रिज से काफी महंगा होता है.
यह भी पढ़ें: मूवी थिएटर में कोने की सीट लेकर बिल्कुल न करें ये काम, नहीं तो भुगतना पड़ सकता है ये अंजाम