Punishment For Slapping: बहुत सी ऐसी चीजें होती हैं. जो हम जाने अनजाने में कर देते हैं. लेकिन हमें यह पता नहीं होता कि उसका अंजाम क्या होगा. जैसे आप किसी को गुस्से में किसी बात को लेकर थप्पड़ जड़ दें. लेकिन आपको फिर यह नहीं पता होता उसका परिणाम क्या होगा. हाल ही में हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से चुनाव जीतकर सांसद बन चुकी बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना राणावत चंडीगढ़ एयरपोर्ट से दिल्ली आ रही थीं.


इसी दौरान उन्हें एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ की महिला जवान कुलविंदर कौर ने थप्पड़ मार दिया. तब से ही भारत में थप्पड़ का मुद्दा सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. कंगना राणावत को थप्पड़ मारने वाली महिला जवान कुलविंदर कौर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.  क्या आपको पता है अगर आप किसी को थप्पड़ मारते हैं तो आपको कितनी सजा हो सकती है. संविधान में थप्पड़ मारने को लेकर सजा के लिए क्या प्रावधान है. चलिए जानते हैं. 


थप्पड़ मारने की सजा क्या है?


अगर कोई किसी को थप्पड़ मारता है. तो उस पर इंडियन पीनल कोड की कई धाराओं के तहत कार्रवाई की जा सकती है. किसी को भी थप्पड़ मारना एक कानूनन अपराध होता है. IPC की धारा 323 के तहत थप्पड़ मारने के केस में मामला दर्ज किया जा सकता है. IPC की धारा 323 कहती है कि अगर कोई किसी को जानबूझकर नुकसान या चोट पहुंचाता है. तो उसपर 1000 रुपये का जुर्माना किया जा सकता है या फिर उसे 1 साल की जेल की सजा दी जा सकती है. या फिर 1 साल की जेल और जुर्माना दोनों हो सकते हैं. 


इसके अलावा IPC की धारा 352 के तहत भी केस दर्ज किया जा सकता है. इसके तहत अगर कोई शख्स बिना किसी के उकसाने पर किसी पर हमला करता है. तो इस तरह के केस में 3 महीने की जेल और 500 रुपये तक का जुर्माना भरना पड़ता है. या फिर जेल और जुर्माना दोनों ही हो सकता है. हालांकि ऐसे मामलों में केस तो पहले दर्ज किया जा सकता है. लेकिन कौन सी धारा लगाई जानी है. यह जांच के बाद ही तय होता है 


सेल्फ डिफेंस या फिर प्रतिक्रिया में केस नहीं बनेगा 


भले ही कानून के तहत थप्पड़ मारना एक अपराध होता है. लेकिन इसके लिए केस बनाने को लेकर सरकमस्टेंशियल एविडेंस बेहद निर्भर करते हैं. अगर किसी ने सेल्फ डिफेंस में किसी को थप्पड़ मारा है तो ऐसे में थप्पड़ मारने वाले व्यक्ति पर कार्रवाई नहीं होगी. या फिर उसने सामने वाले शख्स की बदसलूकी के बाद किसी ने किसी को थप्पड़ मारा है. तो ऐसे में भी केस खारिज कर दिया जाएगा.  


यह भी पढ़ें: फ्रिज फटने से पहले देता है ये संकेत, नहीं पहचाना तो गंवानी पड़ सकती है जान