Indian Railway: भारत की सेमी-हाई-स्पीड रेल, वंदे भारत एक्सप्रेस, स्लीपर कोच के साथ लॉन्च होने के लिए पूरी तरह तैयार है. इस तरह की पहली ट्रेन दिसंबर में लॉन्च की जाएगी, क्योंकि बेंगलुरु की भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड (BEML) से पहला सेट 20 सितंबर को भेजा जाएगा. बेंगलुरु सेंट्रल के सांसद पीसी मोहन ने एक एक्स पोस्ट में लिखा, "भारत की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन 20 सितंबर तक बेंगलुरु के बीईएमएल प्लांट से रवाना होने वाली है और दिसंबर तक इसके चालू होने की उम्मीद है."


फिलहाल आइसीएफ कर रही है स्लीपर कोच का निर्माण


स्लीपर कोच का निर्माण वर्तमान में इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (आईसीएफ) और भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड (बीईएमएल) की देखरेख में किया जा रहा है. वंदे भारत स्लीपर ट्रेनें भारतीय रेलवे के बेड़े से एक शानदार अनुभव यात्रियों के देगी, जिससे यात्री रात भर हाई-स्पीड ट्रेनों में लंबी दूरी की यात्रा कर सकेंगे. वर्तमान में, वंदे भारत ट्रेनों में केवल बैठने का ऑप्शन है. सेमी-हाई-स्पीड ट्रेन के इस  स्वदेशी वर्जन का उद्देश्य पैसेंजर को एक नया अनुभव प्रदान करना है, जहां वे बर्थ में सोकर लंबी दूरी की यात्रा आराम से कर सकते हैं.


चौड़े बर्थ और बड़े टॉयलेट के साथ लॉन्च होगी वंदे भारत स्लीपर


आपको बता दें कि वंदे भारत के स्लीपर कोच के बर्थ चौड़े होंगे, हाईलाइटेड इंटीरियर और बड़े टॉयलेट के साथ यह ट्रेन पैसेंजर्स को एक शानदार एक्सपीरियंस का अहसास कराएगी. आईसीएफ कथित तौर पर 'वंदे मेट्रो' नामक एक नए प्रकार की वंदे भारत ट्रेन भी बना रहा है, यह कम दूरी की यात्रा के लिए डिज़ाइन की गई 12 कोच वाली ट्रेन होगी.


आपको बता दें कि वंदे भारत ट्रेन देश की पहली सेमी हाईस्पीड ट्रेन है जिसे पहले ट्रेन वी नाम से लॉन्च किया गया था, जिसके बाद इसका नाम बदलकर वंदे भारत रख दिया गया था. फिलहाल वंदे भारत ट्रेन में चेयर कार की सुविधा है जो देश के लगभग हर बड़े शहर को दूसरे शहरों से जोड़ रही है.


यह भी पढ़ें: ऐसे यूज करें मांझी लड़की बहिन योजना का पैसा, महाराष्ट्र की महिलाएं हो जाएंगी करोड़पति!