Solar Panel: भारत के ज्यादातर राज्यों में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है. गर्मी से लोगों का घर से बाहर निकलना तो मुशिकल हुआ ही है. इसके साथ ही लोगों का घरों के भीतर गुजारा भी काफी मुश्किल हो गया है. गर्मी से बचने के लिए लोगों को बिजली के उपकरणों का सहारा लेना पड़ रहा है. जिनसे बिजली का बिल खूब आ रहा है. ऐसे में अब कुछ लोगों ने बिजली के बिल से छुटकारे के लिए नई तरकीब आजमाई है.
बहुत से लोग अपने घरों में अब सोलर पैनल इंस्टॉल करवा रहे हैं. जिससे बिजली भी मिल रही है. तो इसके साथ ही बिजली के बिल से निजात भी मिल रही है. अगर आप घर में दो पंखे, चार बल्ब और एक फ्रिज चलाना चाहते हैं. तो फिर आपको कितनी क्षमता वाले सोलर पैनल की जरूरत होगी. और उसपर आपको कितनी सब्सिडी मिलेगी. चलिए जानते हैं.
1 किलोवाट के सोलर पैनल में हो जाएगा काम
अगर आप सोलर पैनल के इस्तेमाल से बिजली नहीं जाना चाहते. या आप ज्यादा उपकरणों का इस्तेमाल नहीं करना चाहते. तो आपके लिए 1 किलोवाट की क्षमता वाला सोलर पैनल ही काफी रहेगा. 1 किलो वाट के सोलर पैनल से आप अपने घर में बड़ी ही आसानी के साथ दो पंखे चला सकते हैं.
इसके साथ ही आप चार एलईडी बल्ब का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. तो वहीं फ्रिज और साथ में टीवी भी चला सकते हैं. बता दें 1 किलोवाट की क्षमता वाले सोलर पैनल से एक दिन के अंदर 5 यूनिट तक ही बिजली पैदा की जा सकती है.
मिलती है 50% तक सब्सिडी
कोई भी अपने घर में अगर सोलप पैनल लगवाता है तो उसमें डबल फायदा होता है. किस तरह होता, समझाते हैं आपको. दरअसल सरकार द्वारा सोलर पैनल लगवाने पर लोगों को सब्सिडी दी जा रही है. इसके लिए भारत में योजनाएं चलाई जा रही है. और आप योजना के तहत घर में 1 किलोवाट का सोलर पैनल लगवाने के लिए आवेदन देते हैं. तो आपके करीब 50% सब्सिडी मिल जाती है.
1 किलोवाट सोलर पैनल लगवाने में 30 हजार से 45 हजार रुपये का खर्चा आता है. जिस पर 15 हजार से लेकर 20 हजार रुपये की सब्सिडी के सरकार की ओर से दी जाती है. सब्सिडी से आपका सोलर पैनल का खर्च कम हो जाता है. तो वहीं सोलर पैनल लगवाने के बाद आपके घर के बिजली बिल का खर्च भी दूर हो जाता है.
यह भी पढ़ें: बार-बार कट रही बिजली को इलेक्ट्रिसिटी कंपनी से ले सकते हैं मुआवजा, जानें इसका पूरा प्रोसेस