Solar Panel Subsidy: सोलर पैनल लगाने पर कितनी सब्सिडी देती है सरकार? घटकर इतनी हो जाती है कीमत
Solar Panel Subsidy: घरों की छतो पर रूफटॉप सोलर पैनल लगाने के लिए हाल ही में केंद्र सरकार की तरफ से प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना का ऐलान किया गया है, जिसमें एक करोड़ घरों में पैनल लगेंगे.
पिछले कुछ दिनों से सोलर पैनल और रूफटॉप पैनल काफी चर्चा में हैं. प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना के तहत केंद्र सरकार ने 1 करोड़ घरों पर रूफटॉप सोलर पैनल लगाने की बात कही, वहीं इसके ठीक एक हफ्ते बाद दिल्ली सरकार ने भी ऐलान कर दिया कि वो सोलर पॉलिसी लागू करने जा रही है, जिसके तहत लोगों को सोलर पैनल लगाने पर सब्सिडी दी जाएगी और बिजली प्रोड्यूस करने पर इंसेंटिव भी मिलेगा. दोनों ही योजनाओं के तहत लोगों को बिजली के बिल में बड़ी राहत मिलेगी. इसी बीच हम आपको बता रहे हैं कि फिलहाल अगर आप सोलर पैनल लगाते हैं तो सरकार की तरफ से कितनी सब्सिडी मिलती है.
कितनी सब्सिडी देती है सरकार?
केंद्र सरकार की तरफ से रूफटॉप सोलर पैनल लगाने पर अलग-अलग सब्सिडी दी जाती है. एक समान्य वर्ग के लोगों के लिए और एक विशेष वर्ग के लोगों के लिए सब्सिडी है. सामान्य वर्ग के लोगों के लिए प्रति किलोवाट 18 हजार रुपये की सब्सिडी मिलती है. इसके अलावा स्पेशल कैटेगरी के लिए सब्सिडी 20 हजार रुपये तक है. ये सब्सिडी तीन किलोवाट तक का सोलर पैनल लगाने पर है.
अगर आप तीन किलोवाट से ज्यादा का सोलर पैनल लगाते हैं तो इसके बाद आपको प्रति किलोवाट 9 हजार रुपये की सब्सिडी मिलती है. स्पेशल कैटेगरी के लिए ये सब्सिडी 10 हजार रुपये है. इसके अलावा रेजिडेंट वेलफेयर असोसिएशंस के लिए भी सब्सिडी का प्रावधान है. केंद्र सरकार के अलावा अलग-अलग राज्य सरकारें भी अपने स्तर पर सब्सिडी देती हैं.
कितनी होती है सोलर पैनल की कीमत?
तीन किलोवाट तक का सोलर पैनल लगाने में करीब 1 लाख रुपये तक खर्च करने पड़ सकते हैं. इसमें केंद्र और राज्य सरकारों की सब्सिडी को मिला दिया जाए तो ये करीब 70 हजार रुपये तक मिल जाता है. बताया जाता है कि सिर्फ पांच साल में ही इसकी कीमत वसूल हो जाती है और अगले 20 साल तक मुफ्त में बिजली मिलती है. एक सोलर पैनल करीब 25 साल तक चलता है.
ये भी पढ़ें - Fastag KYC Update: आज के बाद आपका फास्टैग हो जाएगा डिएक्टिवेट, जुर्माने से बचने के लिए तुरंत करें ये काम