Solar Panel Subsidy: भारत के कई राज्यों में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है. जिस वजह से लोगों को काफी परेशानी हो रही है. गर्मी से बचने के लिए लोग एसी का इस्तेमाल कर रहे हैं. लेकिन एसी का इस्तेमाल करने से लोगों के घरों का बिजली का बिल ज्यादा आता है. बढ़ा हुआ बिजली बिल लोगों की जेबें खाली कर देता है. इसीलिए बहुत से लोगों ने घरों में सोलर पैनल लगवाने शुरू कर दिए हैं.


सोलर पैनल का कनेक्शन करवाने से लोगों को बिजली के बिल से छुटकारा मिल जाता है. अब घरों में सोलर पैनल लगवाने के लिए भारत सरकार द्वारा भी सब्सिडी दी जा रही है. इसके साथ ही भारत के कई राज्य भी सोलर पैनल लगवाने पर आपको सब्सिडी देते हैं. चलिए जानते हैं भारत के किस राज्य में सबसे ज्यादा सब्सिडी मिल रही है.  


केंद्र सरकार दे रही है 50 फीसदी तक सब्सिडी


भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना के तहत एक करोड़ घरों में सोलर पैनल लगवाने की योजना है. इस योजना के तहत लाभार्थियों को हर महीने 300 यूनिट फ्री बिजली मिलेगी. इस योजना के तहत 1 किलोवाट, 2 किलोवाट, 3 किलोवाट के सोलर पैनल्स लगवाने पर अलग-अलग प्रकार से सब्सिडी दी जा रही है. सरकार द्वारा 3 किलोवाट के सोलर पैनल लगवाने पर 40 फीसदी सब्सिडी दी जा रही थी. जिसे बढ़ाकर अब 60 फीसदी कर दिया गया है. 


बता दें प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना के तहत आपको http://pmsuryaghar.gov.in बेवसाइट पर जाकर आवेदन देना होगा. योजना के तहत अगर सब्सिडी की बात की जाए तो 1 किलोवाट के सोलर पैनल के लिए 60,000 रुपये लगते हैं. इसमें सरकार की ओर से 30,000 रुपये तक सब्सिडी दी जाएगी. वहीं 2 किलो वाट जिसमें 1,20,000 रुपये का खर्चा आता है. उसमें आपको 60,000 रुपये की सब्सिडी मिलेगी. इसी तरह 3 किलोवाट में 1,80,000 रुपये खर्च होते हैं. जिसमें आपको 78000 रुपये की सब्सिडी मिलेगी. 


इन राज्यों में मिल रही है सबसे ज्यादा सब्सिडी


भारत में कई राज्य भी सोलर पैनल लगवाने पर सब्सिडी दे रहे हैं. केंद्र सरकार द्वारा सोलर पैनल लगवाने पर सब्सिडी जा रही है. इसके साथ ही भारत की राजधानी दिल्ली में भी सोलर पैनल लगवाने पर सब्सिडी दी जा रही है. दिल्ली सरकार की ओर से 10 से 15 हजार रुपये तक की सब्सिडी जा रही है. तो वहीं उत्तर प्रदेश और हरियाणा में भी इतनी सब्सिडी जा रही है. यानी अगर इन राज्यों का को नागरिक केंद्र और राज्य की सब्सिडी को लेकर सोलर पैनल लगवाता है. तो उसे पूरे खर्चे में 10 से 20 फ़ीसदी ही रकम चुकानी होगी. 


यह भी पढ़ें: इंश्योरेंस लेते हुए इस एक बात का रखें खास खयाल, नहीं तो लाखों रुपये का हो सकता है नुकसान