एक्सप्लोरर
Advertisement
Railway: दक्षिण मध्य रेलवे की 24 ट्रेनें डायवर्ट, जानें संचालन में क्या हुए हैं बदलाव
South Central Railway News: दक्षिण मध्य रेलवे के रायनपाडु-कोंडापल्ली रेलवे स्टेशन के बीच तीसरी लाइन में चल रहे नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते 24 ट्रेनें डायवर्ट कर दी गई हैं। जानें कब तक रहेगा डायवर्जन?
Train Diversion: रॉयनपाडु और कोंडापल्ली रेलवे स्टेशन के बीच तीसरी लाइन में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य चल रहा है। इस कारण दक्षिण मध्य रेलवे (South Central Railway) ने तकरीबन 24 ट्रेनों को सितंबर महीने में डायवर्ट कर दिया है। यह डायवर्जन सितंबर महीने की विभिन्न तारीखों पर लागू होगा। दक्षिण मध्य रेलवे में सिकंदराबाद, हैदराबाद, गुंटकल, गुंटूर, नांदेड़ और विजयवाड़ा के क्षेत्र आते हैं। अगर आप भी इन क्षेत्रों में सफर करने की योजना बना रहे हैं तो उससे पहले ट्रेनों के डायवर्जन की स्थिति देख लें। ये रही इसकी जानकारी...
डायवर्ट की गईं ट्रेनों के संबंध में यह है जानकारी
- 12787 - नारसापुर से नागरसोल तक चलने वाली ट्रेन संख्या 12787 विजयवाड़ा, गुंटूर और पगडिपल्ली स्टेशन से डायवर्ट होकर चलेगी। डायवर्जन 1, 3, 5, 6, 7, 8, 10, 12, 13, 14, 15, 17, 19 और 20 सितंबर को लागू रहेगा।
- 12788 - नारसापुर से नारसपुर तक चलने वाली ट्रेन संख्या 12788 पगडिपल्ली, गुंटूर और विजयवाड़ा होकर डायवर्ट रहेगी। यह ट्रेन 01, 02, 04, 06, 7, 08, 09, 11, 13, 14, 15, 16 और 18 सितंबर को डायवर्ट रहेगी।
- 20809 – संबलपुर-नादेड़ के बीच चलने वाली यह ट्रेन एलुरू, विजयवाड़ा, गुंटूर और पगडिपल्ली डायवर्जन से चलेगी। यह ट्रेन 2, 4, 5, 9, 11, 12, 16, 18 और 19 सितंबर को डायवर्ट रहेगी।
- 20810 – नादेड़-संबलपुर के बीच चलने वाली यह ट्रेन पगडिपल्ली, गुंटूर, विजयवाड़ा और एलुरू होकर डायवर्ट रहेगी। इस ट्रेन का डायवर्जन 3, 5, 6, 10, 12, 13, 17 और 19 सितंबर को रहेगा।
- 20811 – विशाखापटनम नादेड़ के बीच चलने वाली यह ट्रेन एलुरू, विजयवाड़ा, गुंटूर और पगडिपल्ली होकर चलेगी। इसका डायवर्जन 3, 6, 7, 10, 13, 14 और 17 सितंबर को रहेगा।
- 20812 - नादेड़ विशाखापट्टम ट्रेन 1, 4, 7, 8, 11, 14, 15 और 18 सितंबर को डायवर्ट रहेगी। पगडिपल्ली, गुंटूर, विजयवाड़ा और एलुरू स्टेशन होते हुए इसका संचालन होगा।
- 12775 – ककिंडा टॉउन लिंगमपल्ली ट्रेन 1, 4, 6, 8, 11, 13, 15 और 18 सितंबर को डायवर्ट रहेगी। यह ट्रेन गुडिवडा, विजयवाड़ा, गुंटूर और पगडिपल्ली होते हुए संचालित होगी।
- 12776 – लिंगमपल्ली-ककिंडा टॉउन ट्रेन 2, 5, 7, 9, 12, 14, 16 और 19 सितंबर को डायवर्ट रहेगी। जो पगडिपल्ली, गुंटूर, विजयवाड़ा और गुडिवडा होते हुए संचालित होगी।
- 12739/12740 - विशाखापट्टनम–सिकंदराबाद ट्रेन 19 सितंबर तक डायवर्ट हैं। यह ट्रेन विजयवाड़ा, गुंटूर, पगडिपल्ली डायवर्जन में हैं।
- 12705/12706 – सिकंदराबाद-गुंटूर ट्रेन 20 सितंबर तक डायवर्ट रहेंगी। यह ट्रेन अब गुंटूर, पगडिपल्ली, सिकंदराबाद डायवर्जन पर हैं।
- 18519/18520 – विशाखापट्टनम-मुंबई एलटीटी मुंबई ट्रेन 19 सितंबर तक डायवर्ट रहेंगी। यह ट्रेनें विजयवाड़ा, कृष्णा कैनल, गुंटूर डायवर्जन से चल रही हैं।
- 18503 – विशाखापट्टनम-साईं नगर शिरडी ट्रेन 8 और 18 सितंबर को गुंटर, पगडिपल्ली और सिकंराबाद डायवर्जन पर रहेगी। जबकि 2 सितंबर, 9 सितंबर और 16 सितंबर की वापसी ट्रेन में डायवर्जन लागू रहेगा।
- 18111/18112 – टाटानगर से यशवंतपुर तक चलने वाली ट्रेन 8 सितंबर और 15 सितंबर को गुंटूर, पगडिपल्ली और सिकंदराबाद रूट पर डायवर्ट रहेगी। जबकि वापसी में 18112 ट्रेन 4 सितंबर, 11 सितंबर और 18 सितंबर को इसी डायवर्जन से चलेगी।
- 12773/12774 – शालीमार से सिकंदराबाद तक चलने वाली 12773 ट्रेन 7 सितंबर और 14 सितंबर को गुंटूर-पगडिपल्ली-सिकंदराबाद डायवर्जन पर रहेगी। जबकि वापसी में इसका डायवर्जन 6 सितंबर, 13 सितंबर और 20 सितंबर को लागू होगा।
- 22849/22850 – शालीमार से सिकंदराबाद तक चलने वाली 22849 ट्रेन 7 और 14 सितंबर को गुंटूर, पगडिपल्ली और सिकंदराबाद रूट पर डायवर्ट रहेगी। वापसी में यह ट्रेन 2 सितंबर, 9 सितंबर और 16 सितंबर को इसी डायवर्जन से चलेगी।
- 12738 – लिंगापल्ली-काकिंदा पोर्ट के बीच चलने वाली यह ट्रेन 3 और 19 सितंबर को रायनपाडु और विजयवाड़ा डायवर्ट रूट से चलेगी।
- 12862 – काचीगुडा-विशाखापट्टनम के बीच चलने वाली यह ट्रेन 3 सितंबर और 19 सितंबर को रायनपाडु और विजयवाड़ा रूट से चलेगी।
यह भी पढ़ें-
Railway: झांसी डिवीजन की 5 ट्रेनों में दिसंबर तक मिलेंगे अतिरिक्त कोच, ये रहीं इनकी डिटेल्स
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, यूटिलिटी और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
हरियाणा
क्रिकेट
Advertisement
रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार
Opinion