LPG Cylinder Number Meaning: रसोई गैस हर घर की जरूरत बन चुकी है, ज्यादातर घरों में खाना पकाने के लिए एलपीजी सिलेंडर का इस्तेमाल किया जाता है. सिलेंडर लेते वक्त आपको खास सावधानी देने की आवश्यकता होती है. ज्यादातर लोग केवल इसका वजन और लिकेज चेक करके ही एलपीजी सिलेंडर ले लेते हैं, लेकिन एक खास तरह के कोड की भी जांच करनी चाहिए.
क्या होता है इस कोड का मतलब
गैस सिलेंडर के शीर्ष भाग पर एक खास तरह का कोड लिखा होता है. ये कोड अक्षर और नंबर के रूप में दर्ज होता है. यह कोड सिलेंडर की एक्सपाइरी डेट का बताता है. सिलेंडर पर लिखे A,B,C और D का मतलब साल के 12 महीने से होता है, जबकि अंक यह बताता है कि यह सिलेंडर कब तक के लिए वैलिड है.
तिमाही आधार पर बांटे गए हैं लेटर्स
साल के 12 महीने को चार भागों में बांटा गया है. A का मतलब जनवरी, फरवरी और मार्च है. वहीं B का मतलब अप्रैल, मई और जून से होता है. C का अर्थ जुलाई, अगस्त और सितंबर से होता है. इसके अलावा, D का मतलब अक्टूबर, नवंबर और दिसंबर से होता है.
उदाहरण से समझें तो अगर मान लीजिए किसी सिलेंडर में A 22 लिखा है तो इसका मतलब है कि यह सिलेंडर जनवरी, फरवरी या मार्च और 22 का मतलब साल 2022 में एक्सपायर हो रहा है. वहीं अगर B 23 लिखा है तो इसका मतलब होगा कि आपका सिलेंडर अप्रैल, मई और जून में और 23 का मतलब 2023 में एक्सपायर हो रहा है.
फट सकता है सिलेंडर
अगर आप एक्सपाइरी डेट के बाद भी सिलेंडर का यूज कर रहे हैं तो ये आपके लिए खतरनाक हो सकता है और अनहोनी होने का खतरा हो सकता है. ऐसे में इस कोड की जांच कर लेनी चाहिए. साथ ही आपको सिलेंडर की टेस्टिंग और वजन की भी जांच करा लेनी चाहिए.
ये भी पढ़ें
PM Kisan Yojana: पीएम किसान योजना की 14वीं किस्त इस दिन आएगी? आपको मिलेगा या नहीं जानिए