Railway News: आईआरसीटीसी धार्मिक यात्रा के तहत देहरादून से लेकर अयोध्या, काशी, प्रयागराज का स्पेशल टूर लेकर आया है. यह यात्रा 19 नवंबर से शुरू होगी. जो 5 दिन और 4 रातों तक जारी रहेगी. 26400 रुपये के पैकेज में यात्रियों को हवाई सफर कराया जाएगा. इसके साथ ही घूमने के लिए कैब की व्यवस्था भी रखी गई है. होटल, मील, गाइड-एस्कॉर्ट की व्यवस्था के साथ इंश्योरेंस की व्यवस्था भी की गई है. 


यात्रियों को देहरादून वाराणसी और लखनऊ देहरादून की दो हवाई यात्रा कराई जाएंगी. 2 रात वाराणसी, एक रात प्रयागराज और एक रात अयोध्या में ठहराया जाएगा. 4 ब्रेकफास्ट और 4 डिनर पैकेज में शामिल हैं. इसके साथ ही विभिन्न चिह्नित स्थानों पर घूमने के लिए एसी गाड़ियों से सफर कराया जाएगा. वाराणसी एयरपोर्ट पर आईआरसीटीसी का स्टाफ स्वागत करेगा. वाराणसी में होटल मेडोस इन, प्रयागराज में होटल रविशा कॉन्टिनेंटल और अयोध्या में होटल कृष्णा पैलेस में ठहरने की व्यवस्था रखी गई है. किन्ही कारणवश इन होटल की जगह इसी श्रेणी के दूसरे होटल में भी ठहराया जा सकता है.


ऐसे पूरी होगी यह धार्मिक यात्रा


पहला दिन – देहरादून एयरपोर्ट से सुबह साढ़े सात बजे यात्रा शुरू होगी. साढ़े 12 बजे बीएसबी एयरपोर्ट से वाराणी होटल में चेकइन कराया जाएगा. लंच के बाद काशी विश्वनाथ मंदिर, अन्नपूर्णा मंदिर, संकट मोचन मंदिर और काल भैरव मंदिर के दर्शन कराए जाएंगे. शाम को गंगा आरती में भी शामिल कराया जाएगा. इसके बाद रात को होटल पहुंचकर यात्रियों को डिनर कराया जाए. इस होटल में पूरी रात आराम करना होगा.


दूसरा दिन – सुबह नाश्ते के बाद सारनाथ मंदिर और सारनाथ म्यूजियम घुमाया जाएगा. इसके बाद दोपहर में लंच प्रस्तावित है. शाम को ट्रेड फेशिलीटेशन और एक्जीबिशन सेंटर का विजिट कराया जाएगा. इसके बाद वाराणी के होटल में डिनर कर पूरी रात आराम करना है.


तीसरा दिन – सुबह नाश्ते के बाद प्रयागराज (इलाहाबाद) पहुंचकर होटल में चेकइन करना है. दोपहर में संगम इलाहाबाद फोर्ट, पाटलपुरी मंदिर, बड़े हनुमानजी मंदिर दर्शन के बाद वापस होटल पहुंचना होगा. शाम को डिनर के बाद यहीं आराम करना है.


चौथा दिन – सुबह नाश्ते के बाद होटल से चेकआउट करना है. इसके बाद अयोध्या पहुंचने के लिए सुबह आठ बजे रवानगी होगी. दोपहर में लंच के बाद अयोध्या का कनक भवन, हनुमान गढ़ी, राम जन्मभूमि और श्री काले राम मंदिर दर्शन कराए जाएंगे. रात को डिनर के बाद अयोध्या के होटल में ही आराम करना है.


पांचवा दिन – सुबह नाश्ते के बाद होटल से चेक आउट करना है. इसके बाद लखनऊ एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान करना है. लखनऊ एयरपोर्ट से सुबह 11.30 बजे यात्रा वापसी की फ्लाइट पकड़नी है. इसके बाद सभी अपने गंतव्य को जा सकेंगे.


यह भी पढ़ें


Railway: पालतू जानवर के लिए रेलवे ने की कूप की व्यवस्था, जानें आप अपने पैट्स को कैसे करा सकते हैं सफर?


SCR: दक्षिण मध्य रेलवे की 30 ट्रेनों में बढ़े अतिरिक्त कोच, प्रतीक्षा सूची के हजारों आवेदकों को मिलेगी कंफर्म टिकट