Special Train on Diwali: दिवाली का समय है और बड़े शहरों में काम कर रहे लोग अपने अपने घर जाने के लिए ट्रेन टिकट को लेकर खासे परेशान हैं. टिकट न मिलने के चलते जनरल कोच समेत बाकी डिब्बों में भी गजब की भीड़ है जो किसी भी तरह से सुरक्षित नहीं है. ऐसे में दिवाली की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने 250 स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला लिया है, जिसे रेलवे आज से लागू करने जा रहा है.
रेलवे ने चलाई 250 स्पेशल ट्रेनें
भारतीय रेलवे के अनुसार, ये विशेष रेलगाड़ियां नियमित चलाई जाएगी और इनमें त्योहारी भीड़ और यात्रियों की मांग को पूरा करने के लिए कई अतिरिक्त कोच जोड़े गए हैं. पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी विनीत अभिषेक की ओर से हाल ही में जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि, "यह इस व्यस्त समय के दौरान यात्रियों की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए हम 250 स्पेशल ट्रेनें चलाने जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें: दिवाली के मौके पर दुकानों में खूब बेचा जा रहा है नकली घी, इस तरह कर सकते हैं असली-नकली में फर्क
मुंबई के बांद्रा स्टेशन पर मची थी भगदड़
गौरतलब है कि हाल ही में मुंबई के बांद्रा रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ में मची भगदड़ में कई लोग घायल हो गए थे. इसे देखते हुए अब स्पेशल ट्रेनें चलने से लोगों को राहत की सांस आई है. भारतीय रेलवे ने बांद्रा टर्मिनस, सूरत, उधना, वडोदरा और अहमदाबाद जैसे महत्वपूर्ण और उच्च यातायात वाले स्टेशनों पर अधिकतम कर्मचारियों की तैनाती के साथ-साथ सुरक्षा प्रोटोकॉल की भी घोषणा की है.
यह भी पढ़ें: दिवाली पर बेटी के लिए करें इस स्कीम में निवेश, भविष्य के लिए नहीं करनी होगी फिर कोई चिंता
इधर पूर्वी रेलवे चला रहा 50 स्पेशल ट्रेनें
इसके अलावा पूर्वी रेलवे ने सोमवार को घोषणा की कि वह दिवाली और छठ पूजा के दौरान 50 विशेष ट्रेनें चला रहा है और 400 अतिरिक्त सेवाएं प्रदान कर रहा है. पूर्वी रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी कौशिक मित्रा ने बताया कि पूर्वी रेलवे ने इस साल स्पेशल ट्रेनों की संख्या 33 से बढ़ाकर 50 कर दी है. मित्रा ने कहा, "पूर्वी रेलवे इस त्यौहारी सीजन - दिवाली और छठ के लिए पिछले साल की तुलना में इस साल ज्यादा ट्रेनें चला रही है. पिछले साल स्पेशल ट्रेनों की संख्या 33 थी, जो इस साल बढ़कर 50 हो गई हैं."
यह भी पढ़ें: इस तारीख के बाद से कैंसिल कर दिए जाएंगे, इन लोगों के राशन कार्ड