Indian Railway Special Train News: उत्तर मध्य रेलवे ने त्योहारों के समय कंफर्म टिकट न मिल पानी की स्थिति में परेशान यात्रियों के लिए खुशखबरी लेकर आया है. रेलवे अगले महीने साप्ताहिक विशेष स्पेशल ट्रेन का संचालन यूपी के सूबेदारगंज से लेकर तेलंगाना के सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन तक कर रहा है. यात्री इस खाली ट्रेन में त्योहार के यात्रा की बुकिंग अभी से करा सकते हैं. रेलवे इस ट्रेन में तुरंत कंफर्म टिकट भी दे रहा है. अगर आप भी इस रूट पर ट्रेनों में बर्थ हासिल नहीं कर पा रहे थे तो बिना कुछ देर किये तत्काल आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट या रिजर्वेशन काउंटर के सहारे टिकट बुक करा लें.
यह है गाड़ी
सबेदारगंज से सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन तक चलनेवाली सुपरफास्ट साप्ताहित स्पेशल ट्रेन का नंबर 04121 और 04122 है. जिसमें 29 सितंबर से लेकर 28 अक्टूबर तक विभिन्न तारीखों में यात्रा कर सकते हैं. इस ट्रेन में एसएलआर/डी-02, जनरल कोच -04, स्लीपर कोच-05, थर्ड एसी के 06 और सेकेंड एसी का 01 कोच रहेगा.
इन तारीखों में होगा संचालन
गाड़ी संख्या 04121 हर गुरुवार को 29 सितंबर से लेकर 27 अक्टूबर तक चलेगी. यह ट्रेन कुल 05 ट्रिप लगाएगी. जबकि वापी में सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन से गाड़ी संख्या 04122 स्पेशल ट्रेन हर शुक्रवार को 30 सितंबर से लेकर 28 अक्टूबर तक 05 ट्रिप लगाएगी.
यह है ट्रेन की पूरी टाइमिंग
गाड़ी सं. 04121 सूबेदारगंज-सिकंदराबाद - गाड़ी सं. 04122 सिकंदराबाद-सूबेदारगंज
आगमन प्रस्थान रेलवे स्टेशन आगमन प्रस्थान
-- 15.50 सूबेदारगंज 04.00 (रविवार) --
16.58 17.00 फतेहपुर 01.40 01.42
18.05 18.10 कानपुर सेंट्रल 00.40 00.45
19.18 19.20 पुखराया 21.45 21.47
19.58 20.00 उरई 21.05 21.07
22.10 22.15 वीरांगना लक्ष्मीबाई 19.15 19.20
00.20 00.22 बीना 16.38 16.40
02.10 02.15 भोपाल 14.20 14.25
04.00 04.05 इटारसी 12.30 12.35
09.00 09.05 नागपुर 07.30 07.35
13.05 13.10 बल्हाशाह 04.10 04.15
14.10 14.12 सिरपुर कागजनगर 02.20 02.22
14.52 14.53 मंचिर्याल 01.10 01.11
15.25 15.26 पेदापल्ली 00.34 00.35
16.30 16.32 काजीपेट 23.30 23.32
20.00 -- सिकंदराबाद 21.50 --
यह भी पढ़ें-
Indian Railway: नवरात्र में ट्रेन के अंदर मिलेगी व्रत की थाली, इस तरह होगी बुकिंग
Puja Special: नवरात्रों में रेलवे का एक और तोहफा, जानें कब चलेगी हरिद्वार-कोलकाता पूजा स्पेशल ट्रेन