भगदड़ मचने पर सबसे पहले करना चाहिए ये काम, जानें कैसे बचा सकते हैं अपनी जान
Stampede Safety Tips: अगर आप कहीं ऐसी जगह हैं. जहां भगदड़ मच गई है. तो आपको ऐसी सिचुएशन सबसे पहले यह काम करने चाहिए. जिससे आपकी जान जोखिम में नहीं आएगी.
![भगदड़ मचने पर सबसे पहले करना चाहिए ये काम, जानें कैसे बचा सकते हैं अपनी जान Stampede Safety Tips do these things before stampede to avoid any danger situation भगदड़ मचने पर सबसे पहले करना चाहिए ये काम, जानें कैसे बचा सकते हैं अपनी जान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/01/29/2587d29dc40595649a70898c895703931738129008264907_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Stampede Safety Tips: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन हो रहा है. आज यानी 29 जनवरी को मौनी अमावस्या है और इस दिन करोड़ों श्रद्धालुओं के आने की संभावना है. देश के अलग-अलग राज्यों से लाखों की संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंच रहे हैं. मोनी अमावस्या के दिन प्रयागराज से एक बेहद बुरी खबर आई है. उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में भगदड़ मच गई है.
जिसमें अबतक 17 लोगों की मौत हो चुकी है. अगर आप भी महाकुंभ स्नान करने के प्लानिंग कर रहे हैं. तो आपको भी ऐसी परिस्थितियों से निपटने की की तैयारी कर लेनी चाहिए. महाकुंभ के अलावा भी अगर आप कहीं जाते हैं. और वहां भगदड़ मच जाती है. तो सबसे पहले आपको यह काम करने चाहिए. जिससे आपकी जान जोखिम में नहीं आएगी.
भगदड़ मचने पर सबसे पहले करें यह काम
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित हो रहे महाकुंभ में भगदड़ मचने से तकरीबन 17 लोगों की मौत हो चुकी है. कई लोग इसमें घायल भी हुए हैं. अगर आप किसी भगदड़ जैसी स्थिति में जाते हैं. तो ऐसी स्थिति में आपको सबसे पहले कुछ खास बातों को ध्यान रखना चाहिए. जिसे आप अनहोनी को टाल सकते हैं. और अपनी जान बचा सकते हैं.
जब भगदड़ मचती है तो सबसे पहले आप किसी सहारे के लिए किनारे को खोजें. मान लीजिए आप किसी गली में है, तो आप दीवार के साथ खड़े हो जाएं. या कहीं खुले में हैं तो किसी खंभे के सहारे खड़े होने का प्रयास करें. जिससे भीड़ में फंसने का खतरा कम हो जाएगा और आपके गिरने का खतरा भी कम हो जाएगा.
यह भी पढ़ें: क्या सरकार की जमीन पर खेती करने वाले किसानों को मिलता है पीएम किसान योजना का पैसा? जान लीजिए नियम
गलत डायरेक्शन में न दौड़ें
भगदड़ के दौरान अक्सर जो लोग गलती कर देते हैं. वह यह होती है कि वह भीड़ की उलटी डायरेक्शन में भागने लगते हैं. कभी भी ऐसा ना करें. इससे आपके भीड़ में फंसने के और जमीन पर गिरने के चांस बढ़ जाते हैं. इसीलिए हमेशा उसी डायरेक्शन में आगे बढ़ें जिस डायरेक्शन में भीड़ आगे बढ़ रही हो.
यह भी पढ़ें: क्या बदल सकते हैं मौजूदा हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी? स्विच करने के क्या हैं नियम
जमीन पर गिर जांए तो यह करें
भगदड़ के दौरान अगर आप जमीन पर गिर गए हैं. और आपके आसपास लोग दौड़ रहे हैं. तो आप तुरंत साइड होने का प्रयास करें. ताकि आप लोगों के रास्ते में ना आए. इसके साथ ही अपने दोनों हाथों को सर के ऊपर ले जाएं और घुटनों के बल आधे बैठकर कर मुंह पेट की ओर करके अपने आप को छुपाने का प्रयास करें. ताकि ऐसे में भीड़ आप पैर पर ना रख पाए और आपके शरीर के सेंसिटिव अंगों पर चोट लगने का खतरा न हो पाए.
यह भी पढ़ें: महाकुंभ में भगदड़ के बाद ट्रेनों के शेड्यूल में बड़ा बदलाव, हादसे के बाद फंसे लोगों के काम की बात
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![राजेश शांडिल्य](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/3b2cf176cf3eafb3afa4c74b7e5789fa.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)