Streets Camera Caught Traffic Violators: भारत में करोड़ों की संख्या में गाड़ियां सड़कों पर रोजाना दौड़ती है. सड़क पर गाड़ी चलाने के लिए भारत में बहुत से ट्रैफिक नियम होते हैं. जो वाहन चालकों को मानने होेते हैं. जो इन नियमों का पालन नहीं करता ट्रैफिक पुलिस ऐसे लोगों का चालान काटती है. लेकिन कई बार होता यह है कुछ लोग ट्रैफिक पुलिस से बचकर निकल जाते हैं.


लेकिन इस तरह के लोग ट्रैफिक लाइट्स पर लगे कैमरा की पकड़ में आ जाते हैं. और कैमरा ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले गाड़ी के नंबर को कैप्चर कर लेता है. हर साल सिर्फ रोड पर लगे कैमरा से ही खूब चालान काटे जाते हैं. रोजाना  ट्रैफिक कैमरा कितने लोगों के ट्रैफिक चालान काटते हैं. आंकड़े आपको हैरान कर देंगे. 


रोजाना 14000 लोग पकड़े जाते हैं


देश की राजधानी दिल्ली में ट्रैफिक व्यवस्था काफी कड़ी मानी जाती है. सिर्फ दिल्ली की ट्रैफिक पुलिस ही नहीं. बल्कि दिल्ली में ट्रैफिक रूल तोड़ने वालों को पकड़ने के लिए 155 ट्रैफिक कैमरे की भी मदद ली जाती है. कई जगहों पर ट्रैफिक पुलिस की मौजूद नहीं होती. या फिर कई बार बहुत से लोग नियमों का उल्लंघन कर देते हैं. और निकल जाते हैं. लेकिन भले ही यह लोग ट्रैफिक पुलिस से बच जाएं. मगर ट्रैफिक कैमरों की पकड़ में आ जाते हैं.


साल 2022 में जारी की गई एक रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली में तकरीबन 1.41 करोड़ से भी ज्यादा चालान ट्रैफिक कैमरों की मदद से काटे गए. यानी इस आंकड़े को अगर आप देखते हैं तो रोजाना औसतन 14,750 वाहन चालक ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करते हुए ट्रैफिक कैमरे में कैद हुए. बता दें दिल्ली में पहला ट्रैफिक कैमरा 22 मार्च 2019 को लगाया गया था. कैमरा के इंस्टॉल होने के बाद से चलानो में काफी बढ़ोतरी देखने को मिली है. 


चंडीगढ़ में पिछले 6 महीनें में इतने लोग पकड़े गए 


चंडीगढ़ स्मार्ट सिटी लिमिटेड के जरिए जारी किए गए डाटा के मुताबिक चंडीगढ़ शहर में पिछले 6 महीनों में 4.31 लाख से भी ज्यादा चालान ट्रैफिक कैमरे से काटे गए हैं. जिनमें सबसे ज्यादा चलन रेड लाइट जंपिंग के काटे गए हैं.  बता दें यह आंकड़ा जुलाई 2024 तक का है.  


इस तरह काम करते हैं कैमरे


ट्रैफिक कैमरे दो तरह के होते हैं जिनमें एक ओवर स्पीड वायलेशन डिटेक्शन कैमरा होता है. तो वहीं दूसरा रेड लाइट वायलेशन डिटेक्शन कैमरा सिस्टम होता है. यह चार तरह के ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन रिकॉर्ड करते हैं. जिनमें लाल बत्ती जंप करना, स्टॉप लाइट का उल्लंघन करना, रॉन्ग साइड गाड़ी चलाना और ओवर स्पीडिंग के लिए चालान होते हैं. 


यह भी पढ़ें: वंदे भारत स्लीपर ट्रेन बनाने में कुल इतना आया खर्च, जान लें जवाब