सरकार ने शुरू की सुभद्रा योजना से जुड़ी टोल-फ्री हेल्पलाइन, इस नंबर पर कॉल कर मांग सकते हैं मदद
Subhadra Yojana Toll Free Helpline: ओडिशा सरकार ने सुभद्रा योजना के लिए टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर दिया है. जिस पर कॉल करके मदद मांगी जा सकती है. या योजना से जुड़ी कोई शिकायत की जा सकती है.
Subhadra Yojana Toll Free Helpline: भारत सरकार देश के नागरिकों के लिए बहुत सारी योजनाएं चलाती है. इनमें से अलग-अलग तबकों के लिए अलग-अलग तरह की योजनाएं होती हैं. सरकार महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए भी बहुत सी योजनाएं खास तौर पर महिलाओं के लिए लेकर आती है. सिर्फ केंद्र सरकार ही नहीं बल्कि अलग-अलग राज्यों की राज्य सरकारें भी अपने नागरिकों के लिए कई योजनाएं लेकर आती है.
हाल ही में ओडिशा सरकार ने महिलाओं के लिए एक नई योजना शुरू की है. इस योजना का नाम है सुभद्रा योजना. इसके तहत प्रदेश की महिलाओं को ₹50000 दिए जाएंगे. सितंबर के महीने से शुरू होगी यह योजना. ओडिशा सरकार ने इसके लिए अब टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर दिया है. जिस पर कॉल करके मदद मांगी जा सकती है. या योजना से जुड़ी कोई शिकायत की जा सकती है.
क्या है सुभद्रा योजना?
ओडिशा सरकार ने महिलाओं के लिए सुभद्रा योजना शुरू की है. इस योजना के तहत 21 साल से लेकर 60 साल की महिलाओं को लाभ दिया जाएगा. इस योजना के तहत सरकार महिलाओं को अगले 5 सालों तक हर साल ₹10000 देगी. जो महिलाओं को पांच-पांच हजार की दो किस्तों में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के जरिए खाते में भेज दिए जाएंगे.
इस योजना के तहत वह महिलाएं आवेदन दे सकती हैं. जिनके परिवार की सालाना इनकम 2.50 लाख रुपये से ज्यादा नहीं है. इसके साथ ही महिलाओं को आवेदन करने के लिए राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) या राज्य खाद्य सुरक्षा योजना (SFSS) के अंतर्गत आना जरूरी है. तभी उन्हें योजना में लाभ मिल पाएगा.
योजना के लिए टोल फ्री नंबर जारी
ओडिशा सरकार ने सुभद्रा योजनाओं से जुड़ी हेल्पलाइन भी जारी कर दी है. किसी को भी सुभद्रा योजना से जुड़ी किसी प्रकार की समस्या आती है. तो फिर वह टोल-फ्री नंबर 14678 पर कॉल करके मदद मांग सकता है या फिर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकता है. बता दें या टोल फ्री नंबर सुबह 6:00 बजे से लेकर रात 10:00 बजे तक चालू रहेगा.
17 सितंबर से शुरू होगी योजना
17 सितंबर से ओडिशा में सुभद्रा योजना का शुभारंभ होगा. इस योजना में सरकार महिलाओं को साल में दो बार एक बार रक्षाबंधन के मौके पर तो दूसरी बार अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर किस्त के रुपये भेजेगी. सरकार की इस योजना के जरिए एक करोड़ से ज्यादा गरीब महिलाओं को आर्थिक लाभ मिलेगा. राज्य सरकार ने इसके लिए 55,825 करोड़ रुपये की राशि भी आवंटित कर दी है.
यह भी पढ़ें: आयुष्मान योजना से कई गुना ज्यादा पैसों का मिलता है मुफ्त इलाज, इस राज्य में मिल रही सुविधा