इन महिलाओं को मिलेंगे 50 हजार रुपये, इस दिन सरकार शुरू करेगी स्कीम
Subhadra Yojana: ओडिशा में सरकार महिलाओं को 50 हजार रुपये देगी. किस तरह महिलाएं कर सकती हैं इस योजना में लाभ लेने के लिए आवेदन. क्या है इसके लिए पात्रता. चलिए आपको बताते हैं.

Subhadra Yojana: भारत सरकार महिलाओं के लिए बहुत योजनाएं स्कीम चलती है. इनमें से कई योजनाएं महिलाओं को सीधे आर्थिक लाभ देने के लिए लाई जाती हैं. महिला सशक्तिकरण के लिए सरकार काफी प्रयास करती है. और सिर्फ केंद्र सरकार ही नहीं बल्कि भारत के सभी राज्यों की राज्य सरकार है भी महिलाओं के लिए खास तौर पर अलग-अलग योजनाएं लेकर आती है.
हाल ही में ओडिशा सरकार ने भी राज्य की महिलाओं के लिए सुभद्रा योजना का ऐलान किया है. इस योजना के तहत महिलाओं को ₹50000 दिए जाएंगे. हो रही है योजना किस तरह महिलाएं कर सकती हैं इस योजना में लाभ लेने के लिए आवेदन. क्या है इसके लिए पात्रता. चलिए आपको बताते हैं.
महिलाओं को मिलेंगे 50000 रुपये
ओडिशा सरकार द्वारा शुरू की गई सुभद्रा योजना के तहत. महिलाओं को ₹50000 दिए जाएंगे. दरअसल ओडिशा सरकार की सुभद्रा योजना में महिलाओं को हर साल ₹10000 दिए जाएंगे. सरकार की इस योजना में पांच 5000 की दो किस्तों में महिलाओं को पैसे भेजे जाएंगे.
ओडिशा सरकार इस योजना को 5 साल के लिए चालू किया है. यानी योजना में लाभ लेने वाली महिलाओं को 5 साल के दौरान कल ₹50000 रुपए दिए जाएंगे. इस योजना के तहत प्रदेश की एक करोड़ महिलाओं को लाभ दिए जाने का लक्ष्य रखा गया है.
इन महिलाओं को नहीं मिलेगा लाभ
सुभद्रा योजना के तहत लाभ लेने के लिए महिलाओं की उम्र 21 साल से लेकर 60 साल के बीच होनी चाहिए. तो वहीं इस योजना का लाभ लेने के लिए महिलाओं को ओडिशा राज्य का मूल निवासी होना भी जरूरी है. जिन महिलाओं के परिवार में कोई सरकारी नौकरी करने वाला है उन महिलाओं को इस योजना में लाभ नहीं मिलेगा.
तो वहीं जिन महिलाओं के घर में कोई इनकम टैक्स देने वाला सदस्य मौजूद है. उन्हें भी इस योजना में लाभ नहीं मिलेगा. अगर कोई महिला पहले से ही राज्य के किसी योजना के तहत लाभ ले रही है. तब भी उसे सुभद्रा योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा.
कब शुरू होगी योजना?
ओडिशा सरकार ने शुरू की सुभद्रा योजना पूरे प्रदेश में 17 सितंबर से चालू हो जाएगी. इस योजना में राज्य सरकार महिलाओं को साल में दो मौकों पर पांच-पांच हजार की किस्त देगी. पहली किस्त अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर दी जाएगी तो वहीं दूसरी किस्त रक्षाबंधन के मौके पर महिलाओं के खाते में भेजी जाएगी.
यह भी पढ़ें: हेल्थ इंश्योरेंस लेते वक्त इन बातों का रखें ध्यान, नहीं तो हो जाएगा नुकसान
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

