Subhadra Yojana: केन्द्र सरकार देश की जनता के लिए कई योजनाएं चलाती हैं. इनमें से बहुत सी योजनाएं खास तौर पर महिलाओं के लिए लाई जाती है. ताकि उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त और आत्मनिर्भर बनाया जा सके. महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए सरकार कई सारे कदम उठाती है. केंद्र सरकार के अलावा भारत के अलग-अलग राज्यों की सरकारें अपने राज्य की महिलाओं के लिए बहुत सारी योजनाएं चलाती हैं. 


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर ओडिशा राज्य में महिलाओं के लिए एक सुभद्रा योजना शुरू की गई है. इस योजना के तहत महिलाओं को 10000 रुपये दिए जाएंगे. किन महिलाओं को मिल सकेगा योजना के तहत लाभ. जानें इसमें आपका नाम शामिल है या नहीं. 


इन महिलाओं को मिलेगा लाभ


सुभद्रा योजना के तहत लाभ लेने के लिए सरकार ने कुछ पात्रताएं तय की हैं. जो महिलाएं इन पात्रताओं को पूरा नहीं करेंगी उन्हें इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा. सुभद्रा योजना ओडिशा सरकार ने शुरू की है. तो इस योजना का लाभ ओडिशा राज्य की महिलाओं को ही दिया जाएगा. अन्य राज्यों की महिलाएं इसका लाभ नहीं ले सकेंगी. योजना में 21 साल से 60 साल की उम्र तक की महिलाओं को भी लाभ मिलेगा.


योजना में लाभ के लिए मैं गांव का नाम राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम या फिर राज्य खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत राशन कार्ड में होना जरूरी है. इसके साथ ही महिलाओं के परिवार की सालाना इनकम 2.50 लाख रुपये से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. अगर ऐसा होता है तो लाभ नहीं मिलेगा.


यह भी पढ़ें: 18 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए फायदे का सौदा हैं ये सरकारी योजनाएं, जान लीजिए नाम


मिलेंगे कुल 50 हजार रुपये


सुभद्रा योजना के तहत महिलाओं को सालाना 10 हजार रुपये दिए जाएंगे. सरकार इस योजना को 5 साल तक चलाएगी. हर महिला को लगातार 5 साल तक 10-10 हजार रुपये दिए जाएंगे. यानी महिलाओं के सरकार की ओर से कुल 50 हजार रुपये दिए जाएंगे. साल में दो बार महिलाओं को किस्त भेजी जाएगी. पहली किस्त अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर दी जाएगी तो वहीं दूसरी किस्त रक्षाबंधन के मौके पर खाते में भेजी जाएगी. 


यह भी पढ़ें: दिल्ली में रॉन्ग साइड पर गाड़ी चलाने के मामले में पुलिस ने काटे इतने चालान, आंकड़े कर देंगे हैरान


इस तरह किया जा सकता है आवेदन


ओडिशा की महिलाएं सुमित्रा योजना के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से आवेदन कर सकती हैं.  ऑनलाइन आवेदन करने के लिए उन्हें सुभद्रा पोर्टल पर जाकर आवदेन देना होगा. तो वहीं ऑफलाइन के लिए नजदीकी आंगनबाड़ी केंद्र, ब्लॉक कार्यालय, शहरी स्थानीय निकाय कार्यालय या फिर सीएससी सेंटर जाकर आवेदन दिया जा सकता है. 


यह भी पढ़ें: होम लोन खत्म होने के बाद तुरंत लें ये दो डॉक्यूमेंट्स, जरा सी चूक से हो सकता है नुकसान